Home भदोही कम्बल न मिलने पर महिलाओं ने विधायक के वाहन का किया घेराव

कम्बल न मिलने पर महिलाओं ने विधायक के वाहन का किया घेराव

239
0

औराई। औराई तहसील में मुख्यमंत्री आवास के प्रमाणपत्र व् कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान कंबल ना पाने वाली दर्जनों महिलाओं ने विधायक के वाहन के सामने बैठकर घेराव किया और विधायक से कंबल की मांग करने लगी।असहजता की स्थिति उत्पन्न होने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर एसडीएम औराई व कोतवाली पुलिस ने किसी तरह समझ बुझा कर महिलाओं को वापस भेजा।

बताया जाता है कि औराई विकासखंड के सहसेपुर व उपरौठ गाँव की मुख्यमंत्री आवास की व मत्स्य पालन के आवंटी लाभार्थी महिलाओं को प्रमाण पत्र देने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान तहसील प्रशासन द्वारा लाभार्थियों को कंबल वितरण भी किया गया । कंबल वितरण की सूचना मिलते ही औराई तहसील परिसर पर में भारी संख्या में आसपास के गांव की महिलाएं भी पहुंच गई। कंबल वितरण कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एसडीएम व विधायक चेंबर में चले गए ।इस दौरान जिन महिलाओं को कंबल नहीं मिला था ऐसी दर्जनों महिलाएं विधायक के वाहन के सामने बैठ गई। और कहने लगी कि जब तक कंबल नहीं मिलेगा तब तक वाहन के सामने से नहीं हटेंगे हटेगी। इस दौरान अफरातफरी का माहौल हो गया। इस मामले की सूचना औराई कोतवाली को दी गई। सूचना मिलने पर औराई कोतवाली के उप निरीक्षक विनोद दुबे ने मौके पर पहुंचकर उप जिलाधिकारी आशीष मिश्रा के साथ महिलाओं को समझा-बुझाकर और कंबल वितरण हेतु सूची बनाकर बाद में कम्बल देने का आश्वासन देकर वापस भेजा।इस मामलें में उपजिलाधिकारी औराई आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि विधायक द्वारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था।पंचायत चुनाव के कारण आस पास के निवर्तमान प्रधानों द्वारा महिलाओं की भीड़ बढ़ा दी गयीं।महिलाओं का नाम व पता नोट कर लिया गया हैं पात्रता की जांच कर कम्बल उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Leave a Reply