Home मुंबई कल्याण में कवियों के सानिध्य में मनाया गया महिला दिवस व होली...

कल्याण में कवियों के सानिध्य में मनाया गया महिला दिवस व होली उत्सव

714
0

ठाणे। काव्यधारा कल्याण मंच के तत्वाधान में संगम सिंह “बाहुबली” के संयोजन में रविवार दिनांक ८ मार्च को कल्याण पूर्व विठ्ठलवाड़ी स्थित कमलादेवी महाविद्यालय के सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। उक्त आयोजन विश्व महिला दिवस व होली उत्सव के उपलक्ष में आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि श्री बाबा तिवारी संचालक कमलादेवी महाविद्यालय, पुरे समय उपस्थित रहकर विभिन्न रसों की कविताओं का आनंद लिया। विशिष्ट अतिथियों में श्री शैलेश तिवारी संस्थापक राष्ट्र कल्याण पार्टी व पंडित बंटी तिवारी उपाध्यक्ष हिंदू महासभा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।

कवि सम्मेलन का आरंभ पंडित राहुल महराज द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुआ। संचालन बाहुबली संगम ने किया व क्रमशः ध्रुव शर्मा, पूनम खत्री, अड्वो राजीव मिश्रा, श्याम अचल, अल्हड़ असरदार, आरती सैया, सत्यदेव विजय व उमेश शर्मा ने महिला विमर्श व होली पर रचनाऐं प्रस्तुत की। अल्हड़ असरदार ने राष्ट्रवादी रचनाऐं प्रस्तुत की तो अण्ड राजीव मिश्रा की अवधि भाषा में होली के गीतों ने रंग जमा दिया। वहीं सत्यदेव विजय ने अपने चिर परिचित अंदाज में होली के हँसगुल्ले परोसे, आरती सैया व पूनम खत्री ने स्त्री मन को स्पष्ट किया। प्रारंभ में कुछ विद्यार्थीयों व नवोदित रचनाकारों ने भी अपनी अपनी रचनाऐं प्रस्तुत की। अंत में अतिथियों व कवियों के स्वागत व धन्यवाद प्रस्ताव के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply