Home जौनपुर अमन चैन के लिए डीएम, एसपी के रूप में करें काम –...

अमन चैन के लिए डीएम, एसपी के रूप में करें काम – डीएम

577
0

जौनपुर। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले संभावित फैसले के मद्देनजर डीएम और एसपी ने शुक्रवार को खेतासराय थाना परिसर मे धर्मगुरुओं और संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने लोगों से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी को सम्मान करने की अपील की। कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी देते है कि आप लोग क्षेत्र में अमन चैन के लिए डीएम एसपी के रूप मेंं काम करें।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा पूरे देश में दोनों सप्रदाय के लोगों ने उच्चतम न्यायालय के आने वाले फैसले को मानने का निर्णय कर लिया है। खेतासराय में अमन चैन जरूरी है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि कोई सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करता है और और उसे आगे बढ़ाता है तो ऐसे लोगों की जगह सिर्फ हवालात होगी। जिन लोगों की मोबाइल पर गलत मैसेज आने के बाद भी वह पुलिस प्रशासन को सूचना नहीं देंगे, उनके ऊपर भी सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की अपील की। पुलिस अधीक्षक रविशंकर छबि ने कहा कि किसी के प्रति कार्रवाई करने पर हमें अच्छा नहीं लगता। आप किसी के बहकावे में न आएं। जनता अपने को असुरक्षित महसूस न करे। हम लोग आपको जागरूक करने के उद्देश्य से आए हैं। इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, अहमद, जगदम्बा प्रसाद पांडेय, सैैैयद ताहिर, मो.असलम खां, मौलाना अहमद नसीम, मनीष गुप्ता, संजय विश्वकर्मा, आफताब अहमद खां, शांतिभूषण मिश्र, कपूर चंद्र जयसवाल विन्देश्वरी प्रसाद साहू, सभासद राकेश कुमार यादव, प्रधान मो.शाहिद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply