Home जौनपुर नवजात शिशु देखभाल के लिए आयोजित हुआ कार्यशाला

नवजात शिशु देखभाल के लिए आयोजित हुआ कार्यशाला

333
0

जौनपुर। नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए चलाए जा रहे विशेष सप्ताह अभियान के आखिरी दिन गुरुवार को जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें नवजात मृत्यु-दर में कमी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। और
गृह आधारित नवजात एवं बच्चों की देखभाल पर विशेष बल दिया गया।

कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.रमेश ने बताया कि इस सप्ताह को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों में यह सन्देश पहुंचाना है कि नवजात को छह माह तक सिर्फ स्तनपान कराना चाहिए। छह माह के बाद अनुपूरक आहार के द्वारा शिशुओं को कुपोषित होने से बचाना और समय से नियमित टीकाकरण कराना है। शिशु जन्म के एक घण्टे के अंदर नवजात को मां का दूध अवश्य पिलाना चाहिए। कम वजन के शिशुओं को स्तनपान कराने के साथ गर्म रखना और कंगारू मदर केयर दिया जाना चाहिए।

डा.मसूद अहमद खान ने बताया कि जन्म से सात दिन तक बच्चों कतई नहलाना नहीं चाहिए। जन्म के बाद शिशु को बिटामिन के इंजेक्शन अवश्य लगवाएं। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अजय सिंह, कार्यक्रम मैनेजर उमेश चंद्र मौर्य, सुग्रीव कुमार यादव समेत समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply