Home मुंबई लॉक डाउन के माहौल में बनाया ” विश्वरिकॉर्ड” “लिम्का रिकॉर्ड तथा ओ...

लॉक डाउन के माहौल में बनाया ” विश्वरिकॉर्ड” “लिम्का रिकॉर्ड तथा ओ एम जी बुक रिकॉर्ड में होगा नाम दर्ज

561
0

ठाणे। कल्याण शहर में दिनांक 30.03.2020 को लॉकडाउन के कारण पूरा संसार अपने-अपने घरों में एकांतवास में है। इसी लॉकडॉउन को अवसर बनाकर कर मुम्बई- कल्याण के प्रोफेसर डॉ. दिनेश गुप्ता ने एक घण्टे (दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक) में सबसे अधिक फ़ोटो को फेसबुक पर अपलोड करके विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। आपको ज्ञात हो कि अब तक ऐसा रिकॉर्ड नहीं बनाया गया है। यह पहली बार किसी विश्व में किसी व्यक्ति द्वारा इस तरह का रिकॉर्ड कायम किया गया है। बहुत ही जल्दी से गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड तथा अन्य बुक ऑफ रिकॉर्ड में इसका नाम दर्ज होगा। यह हम सभी के लिए एक आदर्श है उस एकांतवास का हम सदुपयोग करके कुछ रिकॉर्ड बना सकते हैं।

इसके पहले भी प्रोफेसर दिनेश गुप्ता ने अलग-अलग विश्व रिकॉर्ड बनाए हुए हैं और यह रिकॉर्ड बनाने का मुख्य उद्देश्य यह था कि बहुत सारे लोग आज घर में घर पर बैठे हुए हैं। मोबाइल, टीवी, किताब के अलावा भी वह अपनी अभिव्यक्ति को खोल सकते हैं। कहते हैं जब-जब आप खुलते हैं तो आपके लिए दुनिया खुल जाती है। समय और उपलब्ध रिसोर्स का सही इस्तेमाल कर कोई भी नया कीर्तिमान स्थापित कर सकता है।

Leave a Reply