जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के कुलपति एवं प्रयागराज विश्वविद्यालय में भौतिकीविज्ञान के विद्वान प्रोफेसर डां.राजाराम यादव शनिवार को सत्यदेव कालेज परिसर, गाजीपुर के समारोंह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। कुलपति ने कहाँ कि छात्र में इतनी शक्ति होती है कि यदि वह कठोर पर्वत पर लात मारे तो वहां से पानी निकल सकता है। अर्थात अपनी इच्छा शक्ति से जो असंभव को संभव कर दिखलाए वही पुर्वांचल विश्वविद्यालय का छात्र है।
इसके साथ उन्होंने छात्रों को निर्देश दिया कि मारपीट होने पर अगले को मार कर आये और संभव हो तो उसकी हत्या कर दे न कि शिकायत करने आयें। जोश में आने के बाद महोदय अपनी मर्यादा ही भूल गये। उनके इस वक्तव्य पर बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय और छपरा के जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति ने गैर जिम्मेदाराना बताया। सोचनीय बात यह है कि जब हमारे शिक्षणविद ही मंच से इस तरह का वक्तव्य देगें तब साधारण जनमानस का क्या हाल होगा।