Home भदोही चकवा महाबीर तालाब में ड़ूबे युवक का शव बरामद

चकवा महाबीर तालाब में ड़ूबे युवक का शव बरामद

1014
0

ज्ञानपुर(भदोही)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा तेजीपुर निवासी युवक का नशे की हालत मे स्नान करना भारी पड़ गया।बुढ़वा मंगल पर चकवा महाबीर स्थित तालाब मे मंगलवार को कूदे युवक की काफी मशक्कत के बाद सीतामढ़ी से आये गोताखोरों द्वारा शव बुधवार बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस ज्ञानपुर को भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुढ़वा मंगल पर्व पर लगने वाले चकवा मेले के दिन ग्राम सभा तेजी पुर निवासी कल्लू यादव के 42 वर्षीय पुत्र रमेश चंद यादव मेला देखने गए थे। नशे का लती होने के कारण वह जमकर शराब पिए और तालाब के पास आकर छलांग लगा दी। चूंकि मेला के चलते कुछ लोगों की उनपर नजर पडी तो उन्हें पानी से खींच कर बाहर निकाल लिया। इस बीच वह काफी नशे की हालत में जैसे ही तीसरी बार तालाब मे छलांग लगाए तो फिर वापस पानी से बाहर नहीं आ सके और गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई ।पानी काफी गहराई होने के चलते वह लापता हो गए। राजेश के इस बात की सूचना परिजनों को दी गई तो परिवार में चीख पुकार मच गई।

शोरगुल सुनकर ग्रामीण उनके दरवाजे पर जमा हो गए। मामले की जानकारी होते ही सभी लोग तालाब की तरफ भागे। और अपने स्तर से राजेश की खोजबीन शुरू किए लेकिन कामयाब नहीं हुए। बाद में ग्रामीणों ने मामले की जानकारी ज्ञानपुर कोतवाली प्रभारी भैया छविनाथ सिंह को दी ,लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हो सकी तो बुद्धवार को मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर श्री सिंह ने सीतामढ़ी के दो मल्लाहों को बुलाया और डूबे हुए राजेश की खोजबीन शुरू करा दी ।लगभग 4:30 घंटे के अथक प्रयास के बाद राजेश का शव पानी में खड़ी झांड़ी के बीच फंसा हुआ मिल गया।मल्लाहों ने शव को तालाब से बाहर निकाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सब बरामद करने वाले सीतामढ़ी निवासी दोनों मल्लाहों माल्ता गुलाम और लालजी मांझी को कोतवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया ।इस घटना के बाद मृतक के गांव के कोहराम मच गया। ग्रामीण इस बात से ज्यादा दुखी दिखे की राजेश की पत्नी गायत्री देवी और 4 बच्चे उसकी एक पुत्री अनाथ हो चुकी थी ।पत्नी गायत्री इस कदर बिलख रही थी कि किसी में भी इतनी हिम्मत नहीं थी कि उन्हें ढांढस बंधाया सके।

Leave a Reply