Home गुजरात यस सर नहीं, जय हिन्द कहेंगे बच्चे

यस सर नहीं, जय हिन्द कहेंगे बच्चे

451
0
हमार पूर्वांचल

गुजरात : सरकार ने बच्चों में देश भक्ति की भावना जागृत करने और देश भक्ति कायम रखने के उद्देश्य से एक 31 दिसम्बर 2018 एक सर्कुलर निकाला कि 01 जनवरी 2019 से गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त सभी सरकारी और आत्मनिर्भर सभी स्कूलों में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र अब “यस सर” या “प्रजेंट सर” की जगह “जय हिन्द” या “जय भारत” कहेंगें।

इस सर्कुलर से एक तरफ विपक्ष तिल्मिलया हुवा है तो, दुसरी तरफ सरकार देश भक्ति के नाम पर सही निर्णय बता रही है।

Leave a Reply