Home भदोही ग्रामीण क्षेत्रों में योग दिवस पर दिखी उदासीनता

ग्रामीण क्षेत्रों में योग दिवस पर दिखी उदासीनता

910
0

सीतामढ़ी। करो योग, रहो निरोग के स्लोगन व मोटो के साथ गुरुवार को चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जगह-जगह ब्लॉकस्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। डीघ ब्लॉक क्षेत्र के कोइरौना बाजार के कालिका नगर इंटर कॉलेज प्रांगण में नोडल अधिकारी की देखरेख में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन सुबह 7 बजे से किया गया। जहां एकत्रित पचासों लोगों ने योगाभ्यास किया। पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य श्यामकिशोर तिवारी के आचार्यकत्व में सूर्य नमस्कार से शुरू हुए योगाभ्यास में लोगों ने प्राणायाम, कपालभाती, अनुलोम, विलोम, भ्रामरी, उज्जयी, वाह्य प्राणायाम, उद्गीत, मकरासन, शलभासन सहित कई आसन कर शरीर के स्वस्थ्यता व मन की स्थिरता के लिए पसीना बहाया।

नोडल अधिकारी बीएसए अमित सिंह ने कहा कि योग वसुधैव कुटुम्बकम की महान अवधारणा देने वाले हमारे ऋषियों-मनीषियों की अमूल्य देन है, जिसका ध्येय आत्मकल्याण से विश्वकल्याण है। वहीं बीडीओ डीघ आजम अली ने कहा कि यह युग , योग द्वारा स्वास्थ्य को संवर्धित करने वाला युग है l हमारे लिए गर्व की बात है आज पूरा विश्व योग कर रहा है और भारत इसका नेतृत्व। लेकिन कालिकानगर के कार्यक्रम में न ही पंडाल आदि की समुचित व्यवस्था थी , न ही आवश्यक मात्रा में मैट का प्रबंध किया गया था। बगैर ध्वनि विस्तारक यंत्र के आयोजित हुए कार्यक्रम में आमजन नदारद दिखे।

ग्राम प्रधानों को आमजन को कार्यक्रम में शामिल कराने को कहा गया था लेकिन लोगों की छोड़िए एक दो को छोड़ डीघ ब्लॉक का कोई प्रधान तक नही पहुंचा। यहीं नही बीडीओ के अलावा ब्लॉक कर्मियों में एडियो पंचायत अजय पाण्डेय, रामआशीष चौधरी संजय चौहान के अलावा दूर – दूर तक कोई कर्मी या सचिव नही दिखे। समझ में नही आता कि योग सहित योग दिवस का नेतृत्व कर रहे भारत देश में ऐसे भी कर्मचारी हैं जो लापरवाही की जंग लड़ने वाले अपने ढर्रे में सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद मजबूरी में भी एक दिन के लिए भी नही बदल सके। वो तो भला मानिए परिषदीय विद्यालय के गुरुजनों का , जो पचासों की संख्या में योगाभ्यास में शामिल हुए वरना यहां सिर्फ ऊंज व कोइरौना थाने की पुलिस होती और दो चार ब्लॉकस्तर के बीजेपी के कार्यकर्ता , तथा एम्बुलेंस गाड़ी के साथ एक दो डॉक्टर। उल्लेखनीय है कि विश्व के 130 से ज्यादा देश पूरे उत्साह व मनोयोग के साथ योग की महत्ता को समझते हुए 21 जून को योग दिवस मनाने में लगे रहे।

वहीं आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितनी उदासीनता व लापरवाही के साथ इस कार्यक्रम को डीघ में सम्पन्न करने की खानापूर्ति की गई। जो अखण्ड भारत व विश्वगुरु कहाने का सपना देख रहे अतुल्य भारत के योग दिवस कार्यक्रम में पलीता लगाता दिखा। इस मौके पर डीघ प्रमुख पति विष्णुप्रकाश सेठ राजेन्द्र मिश्र शंकराचारी विन्ध्यवासिनी मिश्र अरविन्द उपाध्याय विधान दूबे सूर्यकांत मौर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply