बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गोपीगंज नगर के बाबा बड़े शिव मंदिर के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें योग शिक्षक सच्चिदानंद अग्रहरी ने भारी संख्या में मौजूद लोगों को ताड़ासन,वृक्षासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, शशांकासन ,उत्तान, मंडूकासन, सेतुबंधासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी,शीतली प्राणायाम, सिंहनाद समेत अन्य कई योगों को कराया।
योग दिवस पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अवधेश भारती तथा विष्णु पांडे भी योग शिविर में योग किए साथ ही मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग करने से तन मन स्वस्थ रहता है और स्वस्थ मनुष्य देशहित और समाज के बारे में भी सोच सकता है हम को प्रतिदिन योग करना चाहिए वही कार्यक्रम के अंत में विश्व शांति के लिए संकल्प शांति पाठ के साथ लिया गया।
इस मौके पर प्रमुख रुप से दिनेश कुमार उमर, मुकुंद उमर, त्रिलोकीनाथ, बनारसी प्रसाद, भूपेंद्र सिंह, अंबिका अग्रहरी, कमलेश जायसवाल,नागेंद्र सिंह,संतरा सिंह, अनामिका, मालती देवी, बृजबाला देवी, रत्नेश तिवारी, जितेंद्र सिंह, रीता अग्रवाल, भोला केसरवानी,योगेंद्र गुप्ता, छेदीलाल शर्मा,शंकराचार्य दुबे, रत्नेश मिश्रा, अजीत मिश्रा समेत भारी संख्या में लोग रहे।इसी प्रकार हनुमानगढ़ी मन्दिर पर भी एकल विद्यालय के तरफ से योग शिविर लगाकर लोगो को योग क्रिया करवाया गया और योग से लाभ की जानकारी दी गई।