जंगीगंज। प्राचीन काल से ही मानव जीवन में योग का विशेष महत्व रहा है शास्त्रों में मानव के लिए रोग मुक्ति से लेकर आत्म शुद्धि व दीर्घायु जीवन के लिए योग साधना को सबसे सशक्त माध्यम बताया गया है योग साधना जहां जीवन को तनाव मुक्त बनाने में मदद करता है वहीं मानव जीवन को स्वस्थ्य रह कर जीवन को व्यवस्थित भी करता है. भाग दौर भरी जिंदगी समय परिवर्तन के साथ भौतिकवादी युग में मनुष्य अनेक रोगों से ग्रसित हो रहे है. तनाव ही अनेक रोगों का कारण है. ऐसे में योग साधना से मनुष्य रोगों से दूर रहकर अपने जीवन को स्वस्थ्य बनाने में योग साधना को अपना रहे है।
जंगीगंज बाज़ार स्थित रूद्र तालाब पर प्राणायाम, कपाल भारती, भ्रामरी, अनुलोम विलोम जैसे कई योग आसन करते बड़ी संख्या में पुरुष -महिलाओं ने योग करते नज़र आये । आज जंगीगंज के रूद्र तालाब पर योग साधको ने कहा कि आज योग धीरे -धीरे लोगो की आवश्यक जीवन शैली का रूप ले रहा है इंसान यदि अपने शरीर के लिए एक घण्टे योग करे तो उसे एक अपवाद छोड़कर कभी दवा की आवश्यकता नही पड़ेगी । आज हमारे देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री भी योग को बढ़ावा देने में लगे हैं आज पूरा विश्व योग कर रहा है क्यों की बड़े बड़े वैज्ञानिक शोध योग को स्वीकार कर रहे है ऐसे में भारत देश के लोग सशक्त है और कहा जाता सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःख भाग्भवेत् योग ही स्वस्थ जीवन का आधार है। कार्यक्रम की समाप्ति पर नियमित योग करने वालो को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी प्रणाम पत्र भी दिया गया।
योग कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील मिश्र और आनंद कुमार शुक्ला के साथ डॉ जनार्दन पांडेय, मनोज मिश्रा, श्याम किशोर तिवारी, चंद्र बलि पांडेय, अजित मोदनवाल, दीपक मिश्रा, कमलेश पांडेय, रामजियावन, दीपचंद, बसन्त लाल, किरन मोदनवाल, रजनीश जायसवाल, आलोक मिश्रा समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।आदि लोगो ने योग किया और कहा कि सभी मित्रगणों से निवदेन है कि अपने पास पड़ोस के लोगो को योग के लिये युवाओ और बच्चो को योग के प्रति जागरूक करे। इस दौरान एकल विद्यालय के भी लोग मौजूद रहे।