भदोही। सपा-बसपा गठबंधन से भदोही लोकसभा क्षेत्र से किसी भी पिछड़ी जाति का प्रत्याशी बनाने के लिए अपने क्रमिक अनशन के दशवें दिन शुक्रवार को ज्ञानपुर विधानसभा के झरिहगपुर सीतामढ़ी मे जारी रहा। क्रमिक अनशन पर बैठे समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला महासचिव योगेश यादव ने कहा आज दस दिन से क्रमिक अनशन पर बैठ रहा हूँ फिर भी समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
जिस कारण विरोधियो मे खलबली मच गई है। आने वाले समय मे दलित पिछड़ो को जगाने का काम करते रहेंगे। कहा की अगर पिछड़ो को प्रत्याशी नही बनाया जाता है तो आने वाले समय मे आंदोलन को और तेज कर देगें और पुरे लोकसभा क्षेत्र के लोगो को जगाने का काम करूंगा। और जोरदार तरीक़े से विरोध करेंगे।
कहा की आगे भी मेरा क्रमिक अनशन पुरे भदोही लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चलता रहेगा। कोई भी पिछड़ी जाति से प्रत्याशी होगा तभी भदोही की जनता उसे जिताने का काम करेगी। अनशन आगे भी तब तक जारी रहेगा जबतक सपा-बसपा पिछड़ो को टिकट नही दे देती।
इस मौके पर धमेंद्र यादव, सुखनंदन यादव, विपिन यादव, रामश्रृगार यादव, लालमणि यादव, रजत यादव, ओमप्रकाश यादव, सुरेश यादव, अवधेश पाल, देवी प्रसाद यादव, आकाश यादव, रूद्र यादव, प्रमोद यादव आदि मौजूद थे।