इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किये जाने पर सबसे पहली आफत उनपर आयी है जो शादी करने का सुनहरा सपना सजाये बैठे थे। योगी सरकार ने फरमान दिया है कि जनवरी से लेकर मार्च तक प्रयागराज में कोई भी शादी नहीं होगी। इसके लिये सभी होटलों और शादी लान को बुकिंग रद करने का आदेश दिया गया है। इससे पहले जनवरी से मार्च तक गंगा किनारे चल रही चमड़ा कंपनियों को भी बंद करने का फरमान योगी सरकार दे चुकी है।
बता दें कि जनवरी से प्रयागराज में कुंभ मेला शुरू होगा जिसमें लाखों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से जमा होंगे। ऐसे में प्रयागराज में भीड़ बढ़ जाती है। यदि इस बीच कोई शादी-विवाह का आयोजन होता है तो जगह-जगह बारात निकलने पर सड़कें जाम हो जायेगी, जिससे कुंभ में आये लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मेले में आये लोगों को परेशानी न हो इसके लिये योगी सरकार ने शहर में होने वाली शादियों पर रोक लगा दी हैं।
इसे भी पढ़िये— फर्जी बी.डी.ओ. का स्वागत करने में जुटे नेता और अधिकारी
सरकार के इस फैसले से उनलोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। जिनलोगों के यहां शादियां तय हुई है उनलोगों ने होटल या शादी लान बुक करा लिया था। अब होटल वाले बुकिंग कैंसिल कर दिये हैं। अब लोग विकल्प के लिये शहर के बाहर जाकर लान या होटल खोज रहे हैं।