Home खास खबर योगी ने भदोही की उम्मीदों पर फेरा पानी, झुनझुना पकड़ाकर चलते बने

योगी ने भदोही की उम्मीदों पर फेरा पानी, झुनझुना पकड़ाकर चलते बने

909
0

स्वास्थ्य सुविधा, ओवरब्रिज, पक्का पुल, मेडिकल कालेज और चीनी मिल को लेकर नहीं बोली ठोस बातें
पूर्व की सरकारों को कोसते समय योगी ने अपने पूर्व मुख्यमंत्रियों का भी नहीं रखा ध्यान

भदोही। रविवार को यूपीसीएम योगी आदित्यनाथ के भदोही दौरे को लेकर जनता ने काफी उम्मीदें पाल रखी थी किन्तु योगी जी आये और चुनावी भाषण देकर चलते बने। जिले की मुख्य समस्याओं की तरफ उनका ध्यान नहीं गया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते समय अपनी ही पार्टी की पूर्व में बनी सरकारों पर भी अंगुली उठायी। कुल मिलाकर यह पूरी तरह चुनावी सभा रही जिसका प्रचार करने योगी भदोही आये थे।

आज भदोही जिले के ज्ञानपुर स्थित जीआइसी के मैदान में यूपीसीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम आयोजित था। भदोही की जनता ने उम्मीद किया था कि योगी जी भदोही आयेंगे तो जिले को विकास की गति मिलेगी। कुछ बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की जायेगी। किन्तु ऐसा कुछ दिखायी नहीं दिया। हालांकि उन्होंने 373 करोड़ की परियोजनाओं का डिजीटल शिलान्यास व लोकार्पण किया। किन्तु उनमें अधिकतर योजनायें ऐसी हैं जो पूर्व की सरकारों के समय से चली आ रही हैं और काफी योजनायें गांव की सड़कों खड़ंजा तक ही सिमटी हुई हैं।
लोगों को उम्मीद थी कि भदोही में दम तोड़ चुकी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सीएम कोई महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे। किन्तु सरपतहां में पिछले दस वर्षों से निर्माणाधीन जिला अस्पताल को लेकर कोई विश्वनीय बातें नहीं कही। हां जल्द ही अस्पताल पूर्ण कराने का संकेत दिया।

दूसरी तरफ भदोही जिले में मेडिकल कालेज को लेकर भी उन्होंने चर्चा की। किन्तु मेडिकल कालेज का नाम लेना सिर्फ चुनावी जुमला ही दिखायी देता है। जनता उम्मीदें पाले बैठी थी कि योगी जी भदोही में मेडिकल कालेज का शिलान्यास कर सकते हैं किन्तु उन्होंने कहा कि अगली बार इस जिले का विधायक मेडिकल कालेज ले आयेगा। कहने का अभिप्राय शायद यहीं था कि मेडिकल कालेज चाहिये तो भाजपा को ही वोट दीजिये।

जिले की जनता रामपुर गंगा घाट सहित कुल तीन स्थानों पर पक्के पुल का निर्माण जरूरी समझती है किन्तु उन्होंने गंगा घाट पर पुल निर्माण की चर्चा तक नहीं की। इसी तरह सुरियावां में रेलवे ओवरब्रिज, भदोही के पकरी तिराहे पर रेलवे ओवरब्रिज, विश्वविद्यालय, औराई चीनी मिल को पुन: चालू करने जैसी कई जरूरतें भदोही को हैं किन्तु इस पर वे चुप ही रहे।
वैसे यूपी सीएम योगी जी ने अपराध को लेकर विपक्ष को निशाने पर रखा। कहा पूर्व की सरकारों में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता रहा है। उन्होंने पूर्व की सरकारों पर आरोप लगाये कि किसी ने भी भदोही के विकास के बारे में नहीं सोचा।

विपक्ष पर निशाना साधते समय योगी ने अपनी ही पार्टियों के पूर्व मुख्यमंत्रियों तक को नहीं बख्शा। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया किन्तु बोले कि पिछले 70 सालों में किसी ने भी भदोही के विकास के बारे में नहीं सोचा। जबकि इन्हीं 70 सालों में भाजपा के वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ सिंह और स्व. कल्याण सिंह, स्व. रामप्रकाश गुप्ता का ऐतिहासिक कार्यकाल रहा है।
देखा जाये तो यूपी सीएम का यह कार्यक्रम पूरी तरह प्रस्तावित चुनावी कार्यक्रम था। अयोध्या में श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ कारीडोर, विन्ध्य कारीडोर का जिक्र करते समय योगी ने अमृत महोत्सव वर्ष में एक बार भी भदोही के किसी शहीद का नाम नहीं लिया। जबकि भदोही का इतिहास शहीदों की वीरगाथा से भरा पड़ा है। लबोलुआब यह रहा कि योगी जी के दौरे से भले ही भाजपाई फूले समा रहे हों किन्तु योगी ने भदोही की अवाम को झुनझुना पकड़ाकर चलते बने।

Leave a Reply