सूरत : पिछले कई दिनों से गुजरात के कुछ जिलों में हो रहे उत्तर भारतीयों के लिए अपमान भरे कृत्यों को आड़े हाथों लेते हुए मजूरा विधान सभा के युवा विधायक हर्ष सांघवी ने छोटी मानसिकता वाले क्षेत्रीय नेताओ को लताड़ते हुए एक न्यूज चैनल के माध्यम संदेश देते हुए कहा कि आज गुजरात के विकास में उत्तर भारतीय समाज को भुलाया नही जा सकता। आज गुजरात को विकसित करने में उत्तर भारतीय समाज के लोगो ने बहुत बड़ा योगदान किया है, जिसे हम लोगो को नही भूलना चाहिए। किसी एक के अपराध करने से पूरा समाज दोषी नही होता और इस घटना पर जो लोग राजनीतिक सियासत कर रहे है उनको बक्शा नही जाएगा। सब भारतीय है प्रान्त वाद और जाति वाद पर राजनीति करने वाले लोग अपनी औकात में रहे नही तो इसका परिणाम बहुत बुरा होगा।
विगत हो कि हर्ष शांघवी मजूरा विधान सभा सूरत से गुजरात के सबसे युवा विधायक है हर्ष भाई इस विधान सभा दूसरी बार सबसे ज्यादा मतों से विजयी होकर बीजेपी से विधायक बने है ।
वही उत्तर भारतीय समाज के उत्तर भारतीय का प्रतिनिधित्व बीजेपी से करने वाले और वर्तमान में सूरत मुनिसिपल कारपोरेशन में शासक पक्ष के नेता गिरिजा शंकर मिश्र ने उत्तर भारतीयों से अपील की “इतिहास गवाह है गुजरात की संस्कृति और सभ्यता जोड़ने की रही है , तोड़ने की कभी भी नहीं रही। उत्तर भारतीय समाज के सभी भाइयों एवं बहनो से मेरा विनम्र अपील है की आप चिन्ता न करें।बीजेपी सरकार आपके साथ है ।हम सब आपस में भाई चारा बनाकर रखे ।”