Home भदोही युवा समरसता चेतना यात्रा एवं जनगणना जागरूकता अभियान रथ का युवा अग्रहरि...

युवा समरसता चेतना यात्रा एवं जनगणना जागरूकता अभियान रथ का युवा अग्रहरि समाज ने गोपीगंज में किया स्वागत

870
0

गोपीगंज नगर के बड़े शिव मार्ग स्थिति एक लान में युवा अग्रहरी समाज उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में युवा समरसता चेतना यात्रा एवं जनगणना जागरूकता अभियान रथ का समाजसेवी रतन अग्रहरि तथा मदन अग्रहरि के नेतृत्व में समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया, इस दौरान रथ के साथ चल रहे युवा अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यछ श्रवण कुमार अग्रहरि ने कहा कि हमारा समाज सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक रुप से पिछड़ा होते हुए तमाम विसंगतियों को समेटे है और असमानता का शिकार हैं।

जागरूकता के अभाव में अशिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी, के कारण बिछड़े हुए हम अपेक्षित विकास की मुख्यधारा से कोसों दूर हैं राजनीतिक दृष्टिकोण से हमारे समाज के निचले पायदान पर होते हुए राष्ट्र की मुख्यधारा में खालीपन का एहसास कराती है। जिसके कारण आज समाज के शुभचिंतकों जागरूक युवाओं में आक्रोश व्याप्त है इन परिस्थितियों का सामना करने हेतु अपने समाज की पहचान को एक सशक्त समाज के रुप में स्थापित करने हेतु युवा अग्रहरि समाज के नौजवानों द्वारा प्रदेश के कई हिस्सों में अलग अलग तरीके से की रचनात्मक जागरूकता अभियान कर रही है जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग का अपार अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हो रहा है।

उसी क्रम में द्वितीय चरण की समरसता चेतना यात्रा एवं जनगणना जागरूकता अभियान का आगाज आप लोगों के बीच हुआ है किसी भी सामाजिक परिवर्तन की धुरी समाज के युवा होते हैं इन्हें आगे बढ़ाकर बुजुर्गों के आशीष एवं संघर्ष को आत्मसात कर परिवर्तन का अलख जगाने की जिम्मेदारी उठानी होगी,तभी हमारे समाज की पहचान एक सशक्त समाज के रूप में परिलक्षित हो पाएगी। इसके पूर्व मुख्य अतिथि समेत समाज के लोगो ने अपने कुल भगवान अग्रसेन महराज जी का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंम्भ किये। इस मौके पर सतीश गुप्ता,सच्चितानंद अग्रहरि, बनारसी अग्रहरि,राकेश अग्रहरि,अमृतलाल अग्रहरि, शीतला प्रसाद, विवेक अग्रहरी युवा संगठन मंत्री तथा श्रवण अग्रहरि,आलोक विद्याधर, राजेंद्र अग्रहरि,प्रदीप अग्रहरि,शिवाजी अग्रहरि, दिनेश अग्रहरि,विनय अग्रहरि समेत लोग रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रतन अग्रहरि एवं मदन अग्रहरि ने किया कार्यक्रम का संचालन अग्रहरि ने किया।

Leave a Reply