Home बस्ती युवा कांग्रेस की बैठक में उठे मुद्दे, अनेक युवाओं ने लिया सदस्यता

युवा कांग्रेस की बैठक में उठे मुद्दे, अनेक युवाओं ने लिया सदस्यता

383
0
हमार पूर्वांचल
अयोध्या न्यूज़
बस्ती । भारतीय युवा कांग्रेस की बैठक गुरूवार को कटेश्वरपार्क स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय सचिव अंकुर वर्मा और प्रदेश महासचिव अतहर अलीम की मौजूदगी में हुई बैठक में अनेक युवाओं ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया और आगामी 13 दिसम्बर को  वाराणसी में यूनाइटेड यूथ फ्रण्ट द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में बस्ती से हिस्सेदारी पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय सचिव अंकुर वर्मा ने कहा कि युवाओं की एकजुटता से ही आगामी लोकसभा में कांग्रेस की केन्द्र में सरकार बन सकेगी। इसके लिये अभी से बूथ स्तर पर रणनीति बनाये जाने की जरूरत है। भाजपा कुशासन के खिलाफ जिस प्रकार से राहुल गांधी संघर्ष कर रहे हैं ऐसे में तय है कि सपने बेचने वाली भाजपा के दिन लदने वाले हैं।
प्रदेश महासचिव अतहर अलीम ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि 13 दिसम्बर को  वाराणसी में यूनाइटेड यूथ फ्रण्ट द्वारा आयोजित   विरोध प्रदर्शन में बस्ती से निर्णायक भागीदारी हो जिससे भाजपा का सच जनता के सामने रखा जा सके।
जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी ने सर्व सम्मति से जितेन्द्र सिंह को महादेवा विधानसभाध्यक्ष, सरदार इन्द्रपाल सिंह को युवा कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष, गोपाल पाण्डेय को जिला सचिव एवं सर्वेश शुक्ल को जिला कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व सौंपा। रीशू सिंह, शकील खान, नृपेन्द्र सिंह, मुशीर, विक्की निषाद, ओम प्रकाश ने युवा कांग्रेस की सदस्यता लिया। माला पहनाकर पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
बैठक को प्रदीप ठकुराई, अफसर अहमद, जमाल अहमद, पुरूषोत्तम पाण्डेय, सचिन शुक्ल, संदीप श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी, डब्लू सिंह राना, पंकज दूबे, पवन अग्रहरि आदि ने सम्बोधित किया। अर्जुन कन्नौजिया, पवन वर्मा, विक्रम चौहान, मो. जलील, रंजीत चौहान, राम प्रसाद, लवकुश गुप्ता, पंडित जी, कर्मबीर बाबा, असलम, सलाउ, वसीम, अखिलेश पाण्डेय, बाले निषाद, परवेज अहमद, श्रीकान्त कन्नौजिया, चंदन सिंह, देश दीपक के साथ ही युवा कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply