Home भदोही राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे युवा नेता आशिष सिंह।

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे युवा नेता आशिष सिंह।

636
0

भदोही । सुरियावां के मेढ़ी मैदान में तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति के तत्वावधान में चल रहे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला किंग्स इलेवन सुरियावां और वाराणसी के बीच खेला गया जिसमे वाराणसी ने किंग्स इलेवन सुरियावां को 60 रनों से हराकर खिताब जीता, फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सृजन एक पहल के संस्थापक व भदोही लोकसभा उम्मीदवार आशीष सिंह ने विजेता टीम के कप्तान दीनदयाल मिश्रा को 51000 रुपये नगद व ट्राफी तथा उपविजेता टीम के कैप्टन आशीष सिंह को 25000 रुपये नगद व ट्राफी प्रदान किया।

दर्शको और खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए आशीष सिंह ने कहा कि खेल से भाईचारा बढ़ता है, तन व मन दोनों स्वस्थ रहता है,जीत व हार खेल का हिस्सा होता, हारे हुए टीम के खिलाड़ियों को हार से निराश नही होना चाहिए। अपने बारे में बताया कि मैं बदले की राजनीति नही बल्कि क्षेत्र वासियो की सेवा करने के लिए राजनीति में कदम रखा हूँ।

फाइनल खेल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वाराणसी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में पांच विकेट पर 215 रन बनाए जिसमे सबसे ज्यादा शुभम चौबे ने 29 गेंदों पर 6 चौके व 5 छक्को की मदद से 64 रनों की नाबाद पारी खेली,सौरभ ने 36 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 57 ,दीनदयाल मिश्रा ने 37 व पार्थ सिंह ने 20 रनों का योगदान किया। किंग्स इलेवन सुरियावां के गेंदबाज इमरान, भानू, मोहम्मद उमर शैलेश राय एक-एक विकेट लेने में सफल रहे ।

वही 216 रनों का लक्ष्य लेकर जवाब में खेलने उतरी किंग्स इलेवन सुरियावां की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 7 विकेट पर 155 रन ही बना पायी। जिसमे सबसे ज्यादा रामचंद्र ने 30 व शैलेश राय ने 29 संदीप भारतिया ने 21 व आशीष सिंह ने 20 रनों का योगदान दिया।वाराणसी के गेंदबाज मार्कण्डेय चौरसिया व दीनदयाल मिश्रा को दो-दो विकेट मिले व वेदप्रकाश, करन यादव व शुभम चौबे एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

इस दौरान पूरा खेल मैदान हजारो क्रिकेट प्रेमियों से भरा रहा इस मौके पर प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि मोहम्मद असलम, विपुल सिंह, समिति के चेयरमैन आशाराम यादव, संजय श्रीवास्तव, अमर बहादुर सिंह, नागेंद्र दूबे, नन्दलाल गुप्ता, विजय शंकर राय, जेपी सिंह, राजमणि पांडेय, राजकुमार सरोज, जमींदार बिन्द राजेश यादव, परमेन्द्र, दिनेश यादव, शानू सिंह, शिवमुनि मिश्रा, राहुल सिंह व अखिल भारतीय प्रधान संघ के पदाधिकारियों में जगदम्बा प्रसाद शुक्ला, अजीत यादव पप्पी,चन्दा यादव गिरधारी लाल यादव आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply