Home मुंबई हिन्दुस्तानी गज़ल फाॅउन्डेशन द्वारा आयोजित हुआ यूथ मुशायरा

हिन्दुस्तानी गज़ल फाॅउन्डेशन द्वारा आयोजित हुआ यूथ मुशायरा

321
0

मुंबई। रविवार दिनांक 29 दिसम्बर 2019 की शाम भवन्स कल्चरल सेंटर, मुम्बई में हिंदुस्तानी ग़ज़ल फॉउन्डेशन द्वारा आयोजित यूथ मुशायरे नें सफलता के नए आयाम गढ़ दिए। कार्यक्रम मुंबई के विद्यालयों के छात्रों के काव्यपाठ से आरंभ हुआ गिनती के चार बच्चों ने आरंभ में ही इस मुशायरे की सफलता मजबूत नींव रखी। उसके बाद हरेक शायर ने अपना कलाम इतनी शिद्दत से पढ़ा कि सारे श्रोता की वाह-वाह कर उठे। मुशायरे की अध्यक्षता शायरा सुश्री मोनिका सिंह (डिप्टी कलेक्टर, सतारा ) ने किया। मुशायरे के दौरान श्री नितिन नायाब की पुस्तक “मक़्तब-ए-इश्क़” का विमोचन कार्याध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य उर्दू साहित्य अकादमी के हाथों सम्पन्न हुआ।
जहां हर एक पर दाद सावन शुक्ला को मिली

तमाम जिस्म जवानी पे बोझ हो जाता
ना तैरता तो मैं पानी पे बोझ हो जाता

वहीं लखनऊ के शायर शाहबाज तालिब ने शमा बाँध दिया

सारे अल्फ़ाज़ ये तुम्हारे थे
बिन तेरे जिंदगी नहीं होती

दूर होके भी मुझसे जिंदा हो
तुमको शर्मिंदगी नहीं होती

इन शेरों ने खूब दाद लूटी

जहां प्रोग्राम के convereer संतोष सिंह ने अपने कलाम से लोगोँ को नई सोच से सोचने पर मजबूर कर दिया ।
उन्होने

सफ़र में हूँ मैं मुसलसल सफ़र में रहने दे
तेरी नज़र का सफ़र है़ सफ़र में रहने दे

इस शेर को लोगोँ ने बहूत सराहा

महाराष्ट्र की डिप्टी कलेक्टर मोनिका सिंह ने भी कई acche शेर सुनाये

निजामत गुना के शायर असलम राशिद ने की
औऱ कई शायरों ने निखिल पाण्डेय, हर्षित मिश्रा , आरती सईया, जाहिरा करार, सूहैब साहब, कुणाल दानिश, अपने कलाम सुनाए। कई फिल्मी हस्तियों के बीच यह मुशायरा ख़त्म हुआ।

Leave a Reply