समाजवादी पार्टी के विधानसभा इकाई की पहली बैठक भदोही के पकरी तिराहे पर हुई और इस बैठक में सपा की अंदरूनी कलह बाहर आ गयी। सपा के एक वरिष्ठ युवा नेता के कथित अपमान को लेकर सोशल मीडिया पर जो चर्चा हो रही है, उससे लगता है कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ जरूर है।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सपा के विधानसभा इकाई की बैठक पकरी तिराहे पर एक प्रतिष्ठान में चल रही थी। इस बैठक में सपा के जिलाध्यक्ष मो आरिफ सिद्दीकी, पूर्व विधायक जाहिद बेग, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विकास यादव, सपा नेता पन्नालाल यादव सहित तमाम नेता मौजूद थे।
बैठक के दौरान जब पूर्व ब्लाक प्रमुख विकास यादव को बोलने के लिये आमंत्रित किया गया तो पूर्व जिलाध्यक्ष ने टोक दिया और कहा कि अब आप क्या बोलंगे सारी बातें तो पन्नालाल यादव ने बोल दी है। इस बात को लेकर विकास यादव के समर्थकों में रोष उत्पन्न हो गया और थोड़ी नोंक झोंक भी हुई। हालांकि मामला यहीं पर समाप्त हो गया था किन्तु धीरें धीरे सोशल मीडिया पर यह मामला गरमाने लगा।
आरोप प्रत्यारोप के दौर में तमाम बातें निकल कर सामने आने लगी। कुछ लोगों का कहना है कि सपा में युवा नेताओं को अपमानित किया जा रहा है और उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जाता। इतना ही नहीं बल्कि अब यह भी आरोप लगने लगा है कि पूर्व ब्लाक प्रमुख विकास यादव को हटाने के लिये सपा के ही पूर्व नेताओं ने भितरघात किया था। अब भितरघात करने का आरोप किसके उपर लगा था यह भी खुलासा होगा किन्तु अभी सोशल मीडिया में सपा के अंदरूनी जंग को लेकर जो बातें चल रही हैं वे जता रही है कि सपा के अंदर कुछ तो है जो अच्छा नहीं चल रहा है।
आज के युग मे हर नेता अपने से छोटे / नीचे के लोगो पर अपना धौश जमाना अपने बाप की जागीर समझता है !