Home भदोही काशियाना ने आयोजित किया युवा संसद, सीएए पर हुई चर्चा

काशियाना ने आयोजित किया युवा संसद, सीएए पर हुई चर्चा

493
0

नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता प्रदान करने वाला कानून है न कि हनन करने वाला सर्वसहमति से युवा संसद में प्रारित हुआ।

आज वाराणसी में काशियाना फाउंडेशन द्वारा युवा संवाद ( विषय : नागरिकता संसोधन कानून ) आयोजित हुई। सर्वसहमति द्वारा सदन ने तय किया कि नागरिकता संशोधन कानून राष्ट्र विरोधी नही है, यह अधिनियम राष्ट्रहित में है। इस अधिनियम से यह सुनिश्चित होता है कि 31 दिसंबर 2019 के पहले के जो भी शरणार्थी पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान,बांग्लादेश से आये हुये है जिनको किसी भी देश मे नागरिकता नही मिली है, उन्हें भारत मे नागरिकता देने के लिए यह कानून लाया गया है। जो इस देश के नागरिक है उन्हें इस कानून से कोई समश्या नहीं होगी। इस कानून से किसी की नागरिकता जायेगी नहीं बल्कि नागरिकता लोगो को मिलेगी।कुछ लोग अपने निहित स्वार्थ में भ्रम की इस्तिथि पैदा कर आमजन मानस को घुमरा कर रहें हैं। ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरूरत है। सर्वसहमति से माननीय प्रधानमंत्री जी व गृहमंत्री जी को धन्यवाद किया कि आजादी के बाद पहली बार निर्वासित रूप से अपने ही देश के लोगो की चिंता की यह सदन पूर्व रूप से सरकार में अपना विश्वास एवं समर्थन प्रकट करता है। सदन के सर्वसहमति से डॉ उत्तम ओझा जी को सदन का अध्यक्ष चुना गया। उनकी अध्यक्षता में चली कार्यवाही में। *काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमीत सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून के बारे में उसके मूल्यों को सदन में सभी सदस्यों को अवगत कराया, और जितने भी समाज मे भ्रम फैलाये जा रहें है इस कानून को लेकर उसके बारे में लोगो को अवगत कराया। आगे सुमित ने बताया कि हमारी काशियाना फॉउंडेशन युवा संवाद कराकर युवाओं को जागरूक करने का कार्य कर रही है, इस सदन में हिन्दू, मुस्लिम, क्राइस्ट, सभी धर्मों के लोग उपस्तिथ थे।
किया और उसकी

रेहान खान ने प्रश्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे मुस्लिम समाज का किसी भी प्रकार का अहित नही होता है। डॉ सुनील मिश्र जी ने बताया कि यह नागरिकता कानून दूसरे देशों में निवाश करने वाले भारतवंशी अल्पशंख्यको के नागरिक अधिकारों से जुड़े हुए समस्त अधिकारों को संघरक्षक प्रदान करने का कानून होगा।
रिजो बिशप ने बताया कि इससे समाज मे जो भी गलत मेसैज दी जा रही है उसे लोगो बीच मे जाकर आम जनमानस को उचित मेसैज देने का कार्य सरकार करे। सदन में विपक्ष के नेता रोशन कुमार ने मुस्लिम भाइयों का पक्ष रक्खा। सदन में मुख्य रूप से गौरव सिंह पिंचु, गौतम दुबे, नंदन वर्मा और प्रवीण जी उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply