पूर्व सपा सरकार हमारे विस क्षेत्र कार्यकाल में 800 करोड से अधिक के विकास कार्य हुए थे
भदोही।पूर्व विधायक जाहिद बेग ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को वाराणसी अपने संसदीय क्षेत्र में 557 करोड की घोषणा को डूबती नय्या को बचाने का संजीवनी बताया।कहा जो अपने संसदीय क्षेत्र को चार वर्ष में कुछ नही कर सके तो देश के अन्य संसदीय क्षेत्रों के विकास का अंदाजा लगाया जा सकता है।अब कुछ भी लालीपाप दे जनता तो जुमलो को समझ चुकी है।2019 लोकसभा चुनाव में जनता गरीब विरोधी भाजपा सरकार को केंद्र की सत्ता से बेदखल करेंगी।पूर्व विधायक ने कहा की पीएम ने वाराणसी के जनता का दिल दुखाया है।लोगो का विश्वास तोडने का काम किया है।पीएम का संसदीय क्षेत्र जो काशी धाम भी है देश ही नही विदेशी भी काशी धाम आते है।और जनप्रतिनिधि की उपेक्षा को कोसते नजर आते है।कपसेठी में एक अदद फ्लाई ओवर जो पूर्व सपा सरकार में स्वीकृत था उसमे हाथ तक नही लग सका।वहा की सडके गड्ढो में तब्दील है।जबकि वाराणसी मार्केटिंग मामलो में पूर्वांचल का केंद्र है।पूर्व विधायक ने गर्व के साथ सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि भदोही में पूर्व सपा सरकार में भदोही विधानसभा से हमारे कार्यकाल में लगभग 8 सौ करोड से विकास के कार्य हुए।जो धरातल पर दिखाई व जनता लाभान्वित तथा भदोही गौरवान्वित महशूस कर रहा है।पूर्व विधायक ने पूर्व सपा सरकार की उपलब्धिया गिनाते बताया कि हमारे कार्यकाल में 200 करोड से एक्सपो मार्ट बना, 170 करोड से भदोही बाबतपुर फोरलेन निर्माण हुआ, मीरजापुर भदोही फोर लेन को 180 करोड मिला, भदोही दुर्गागंज मार्ग निर्माण 32 करोड, इंदिरामिल फ्लाई ओवर निर्माण 44 करोड, गजिया फ्लाई ओवर 32 करोड, दो राजकीय इंटर कालेज निर्माण, एमबीएस, सीएचसी भदोही व सुरियावां मातृ शिशु विंग, क्रमस 100,50 व 30 सैय्या का निर्माण, धौरहरा में विद्युत सब स्टेशन सहित अन्य विभिन्न रोडवेज बस डीपो आदि पर धन मिला जिसे जनता याद कर रही है।यह पूर्व सपा सरकार के एक विधानसभा क्षेत्र के विकास का कार्य है।इससे पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है।