Home खास खबर एक ब्राह्मण बेटी के विरोध में क्यों आये बाहुबली विधायक विजय मिश्रा...

एक ब्राह्मण बेटी के विरोध में क्यों आये बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ?

4406
1
ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा
ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा

पूर्वांचल की राजनीति में बाहुबली के नाम से चर्चित भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा से चौथी बार विधायक बने विजय मिश्रा के नाम से शायद ही कोई ऐसा होगा जो परिचित नहीं होगा, लेकिन विधायक के एक कारनामें ने उनकी छवि मुम्बई में इतनी खराब की है, जिसका शायद उन्हें अंदाजा भी नहीं होगा।

ज्ञानपुर विधानसभा में ब्राह्मणों के सिरमौर बनकर उभरे विधायक की छवि मुम्बई में रहने वाले ब्राह्मणों में इतनी खराब हो चुकी है जिसकी कल्पना भी वे नहीं कर सकते। इसका कारण यह है कि श्री मिश्रा ने एक ब्राह्मण कन्या के साथ अन्याय किया ?

एक ब्राह्मण कन्या को दर दर भटकने के लिये मजबूर कर दिया ?

सोचने वाली बात है कि आखिर विधायक विजय मिश्रा ने एक ऐसे आदमी के लिये अपनी छवि क्यों खराब की जिसने ब्राह्मणों का अपमान किया है?

जिसने एक ब्राह्मण कन्या का जीवन बर्बाद किया है?

डिम्पल मिश्रा पुत्री अंचल के साथ
डिम्पल मिश्रा पुत्री अंचल के साथ

बता दें कि वाराणसी की मूल निवासी डिम्पल मिश्रा से भदोही के मूलापुर निवासी नागेन्द्रनाथ मिश्रा के पुत्र विपिन मिश्रा ने मुम्बई में २९ अक्टूबर २००९ में विवाह किया ( स्थान दुर्गामाता मंदिर शिव मंदिर के बगल अम्बरनाथ में ), लेकिन 2 मई 2011 को जब डिम्पल को बेटी पैदा हुई तो उसके तीन दिन बाद ही 5 मई 2011 को नागेन्द्रनाथ मिश्रा ने अपने लाडले पुत्र विपिन मिश्रा की दूसरी शादी कर दी, क्योंकि नागेन्द्र को एक मोटी रकम दहेज में मिल चुकी थी।
जब यह खबर डिम्पल को मिली तो उसके पैरों के तले जमीन खिसक गयी। उसने रो-रोकर गुहार लगायी, लेकिन उसकी गुहार पत्थर से सिर टकराना साबित हुआ। दहेज के दुश्मनों ने  डिम्पल को जान से मारने की धमकी दी, लेकिन डिम्पल डरी नहीं और अपना हक मांगने भदोही पहुंच गयी। उसके ससुराल वालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। विधायक विजय मिश्रा के नाम का खौफ दिखाया। लेकिन झांसी की रानी का रौद्र रूप धारण कर चुकी डिम्पल मिश्रा किसी के खौफ में नहीं आयी।  अपने ससुराल वालों द्वारा बार बार विधायक विजय मिश्रा के नाम का डर दिखाने का असर उसपर नहीं पड़ा। 

विपिन मिश्रा विपिन मिश्रा के संग
विपिन मिश्रा विपिन मिश्रा के संग

वह अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी को गोद में लेकर भदोही पहुंच गयी। विधायक विजय मिश्रा के नाम का खौफ उस पर हावी नहीं हुआ, क्योंकि वह मां के रूप में थी और मां को कौन डरा सकता था। उस मां को अपनी बेटी को न्याय दिलाना था। उस समय न तो विजय मिश्रा सामने आये और न ही उनका नाम लेने वाले डिम्पल के ससुराल वाले सामने आये।

डिम्पल मुलापुर गांव में
डिम्पल मुलापुर गांव में

क्या सच में एक बेटी के विरोध में हैं, विधायक विजय मिश्रा?

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा भदोही जिले का एक ऐसा नाम है। जिसे जिले का बच्चा बच्चा जानता है। जो हमेशा पीड़ितों की गुहार सुनता है। हर किसी के सुख दुख में जो हमेशा खड़ा  रहता है। जो किसी की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझकर हमेशा मदद के लिये खड़ा रहता है, लेकिन वहीं व्यक्ति आखिर एक मासूम बेटी के विरोध में क्यों आया। क्या उसे भ्रमित किया गया या फिर उसके नाम का गलत इस्तेमाल किया गया। मामला चाहे जो भी हो, लेकिन डिम्पल मिश्रा के मामले में विजय मिश्रा की चुप्पी कई सवाल भी खड़े कर रही है।

गौर करने वाली बात है कि अपनी बेटी को हक दिलाने के लिये लड़ाई लड़ने वाली डिम्पल मिश्रा कई बार यह बोल चुकी है कि उसे विधायक विजय मिश्रा के नाम की धमकी मिल चुकी है। इसका नजारा एक बार फिर देखने को मिला जब सुलह समझौते के लिये सोमवार 16 जुलाई 2018 को भांडुप में हुई बैठक में उत्तर भारतीय महापंचायत के राष्टीय अध्यक्ष विनय दूबे, हाईकोर्ट की वरिष्ठ वकील श्रीमती योगिता दूबे, वरिष्ठ पत्रकार हरीश सिंह, पत्रकार अनुपम दूबे, पत्रकार रोहित शुक्ला सहित दर्जनों लोगों के सामने डिम्पल मिश्रा के पति विपिन मिश्रा के साथ आये बाड़ेगांव के एक व्यक्ति ने विधायक विजय मिश्रा के नाम की लोगों को फिर डर दिखाने का प्रयास किया।

इसे भी पढ़े : मूलापुर गांव के लोग नहीं करते बहू बेटियों की इज्जत ?

सच क्या है?

हमार पूर्वांचल कभी अफवाहों को सबूत नहीं मानता लेकिन कुछ बातें ऐसी है जो सीधे विधायक विजय मिश्रा से सवाल भी करती हैं। आखिर 2012 से लेकर अभी तक विधायक विजय मिश्रा के नाम का इस्तेमाल मूलापुर निवासी नागेन्द्रनाथ मिश्रा और उसका बेटा विपिन मिश्रा करता चला आ रहा है। जो सोशल मीडिया पर सभी को दिख रहा है लेकिन विधायक जी को दिखायी क्यों नहीं दे रहा है। सबको पता है कि जब भदोही जिले में कोई मुसीबत जब किसी के ऊपर अति है तो विधायक जी को सबकी मुसीबत दिखाई देती है, लेकिन अपनी बेटी को न्याय दिलाने निकली डिम्पल मिश्रा की बेबसी विधायक को दिखायी क्यों नहीं दे रही है।

हमार पूर्वाचल यह नहीं कहता कि दहेज के लोभियों का समर्थन विधायक मिश्रा कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह उनके नाम का इस्तेमाल डिम्पल के विरोधी कर रहे हैं और महिलाओं की प्रेरणाश्रोंत का सिम्बल बन चुकी डिम्पल के मामले में अभी तक विधायक विजय मिश्रा क्यों चुप हैं और जो लोग उनके नाम का इस्तेमाल कर के डिम्पल मिश्रा को धमकी दे रहे है उनकी जुबान पर लगाम लगाने के कोशिस श्री मिश्रा ने क्यों नहीं किया।

विपिन व डिम्पल मिश्रा पुत्री अंचल के साथ
विपिन व डिम्पल मिश्रा पुत्री अंचल के साथ

 

लोगों में व्याप्त चर्चाओं की मानें तो इस मामले को लेकर आम लोगों में दो राय बनी हुई है। अधिकतर लोगों का यहीं कहना है कि विधायक विजय मिश्रा किसी के साथ पक्षपात नहीं कर सकते। उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसकी खबर विधायक को नहीं है। वहीं लोगों का यह भी कहना है कि यदि उनके नाम से कोई किसी को डराने की कोशिस करे और विधायक इसे संज्ञान ने लेकर चुप रहें तो लोगों के बीच नकारात्मक चर्चा होना स्वाभाविक है।

 

 

1 COMMENT

  1. विजय मिश्रा जी के नाम का जिन लोगो ने भी दुरूपयोग किया है इस मामले मे आशा करते है मामले का संज्ञान ले विजय मिश्रा जी उचित कानूनी कार्यवाही कराएंगे !

Leave a Reply