भदोही,राज्यसभा सांसद व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के निधन पर भदोही मे एक शोक सभा जनपद के सीनियर काग्रेस नेता मुशीर इकबाल की अध्यक्षता मे पीरखानपुर रोड स्थित पार्टी कैम्प कार्यालय मे आयोजित कर भाव-भीनी श्रध्दांजलि दी गयी
आज सुबह जैसे ही वरिष्ठ काग्रेस नेता राज्यसभा सांसद अहमद पटेल की निधन की खबर मिली शहर के काग्रेसियो मे शोक की लहर दौङ गयी तथा काग्रेजन कैम्प कार्यालय मे पहुच कर उनको खिराज-ए-अकीदत पेश की
इस अवसर पर उपस्थित काग्रेजनो ने गहरा दुख ब्यक्त करते हुए कहा कि अहमद पटेल साहब काग्रेस के एक कद्दावर नेता थे और पार्टी अध्यक्ष सोनिया जी के राजनीतिक सलाहकार थे ।वह सोनिया जी के बहुत ही विश्वासनीय साथियो मे से थे। उनके निधन से पार्टी को बङा नुकशान हुआ है ।अहमद पटेल साहब राजनीति के मझे हुए नेता थे जबभी पार्टी पर कोई संकट आता था तो वह बहुत ही शानदार तरीके से उसको सुलझा लेते थे। इसलिए काग्रेसजन उन्हे पार्टी के संकट मोचक कहते थे।
भदोही के सीनियर लीडर मुशीर इकबाल ने उनको खिराज-ए-अकीदत पेश करते हुए अल्लाह पाक से उनकी मगफिरत की दुआ व जन्नतुल फिरदौस मे आला मुकाम अता करने व उनके शोकागुल परिवार को सब्र जमील अता करने दुआ की
इस मौके पर प्रमुख रूप से कमर मलिक,मसूद आलम,परवेज अहमद अंसारी,करम चन्द बिन्द,स्वालेह अंसारी,अरशद मलिक,शेख मो0 असलम,बद्री पटवा,सफीक अंसारी,अमन अंसारी,नबीउल्लाह आदि मौजूद थे।