Home भदोही आखिर ऐसा क्या हो गया की दुधारू भैंस की हुई मौत

आखिर ऐसा क्या हो गया की दुधारू भैंस की हुई मौत

1195
0

हाईटेंशन तार के टूटकर गिरने से जहां एक भैंस की मौत हो गई वही परिवार के लोग विद्युत करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचे।

गोपीगंज नगर के कांजी हाउस निवासी राम लाल यादव जिसका आवास राजमार्ग से बिल्कुल सटा हुआ है रविवार को सुबह राम लाल यादव व उनकी पुत्री कंचन 15 वर्ष भैंस को खूंटे से बाँध दूध दूह रहे थे उसी समय अचानक ऊपर से गुजरा हाईटेंशन तार में चिरचिराहट की आवाज सुनकर जैसे ही रामलाल तथा उनकी पुत्री वहां से बगल हुए और भैंस को खूंटे से छोड़ने का प्रयास किए तब तक हाईटेंशन तार टूटकर गिर चुका था जिसकी चपेट में आने से दुधारू भैंस की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही कंचन भी मामूली रुप से विद्युत चपेट में आई थी लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और परिवार के लोग बाल-बाल बच गए वही दुधारू भैंस के मौत पर पूरा परिवार बिलख-बिलख कर रोता रहा साथ ही विद्युत विभाग के लापरवाह कर्मचारियों को कोसता रहा कि हाईटेंशन तार इसके पूर्व भी एक बार टूट कर गिर चुका था लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही से दोबारा टूट कर गिरा।

Leave a Reply