Home भदोही आखिर किससे मिले विधायक विजय मिश्रा कि गरमा गयी भदोही की सियासत

आखिर किससे मिले विधायक विजय मिश्रा कि गरमा गयी भदोही की सियासत

भदोही । ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा और भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की दिल्ली में हुई मीटिंग के बाद भदोही जिले की सियासत एक बार फिर गरमा गयी है किन्तु जिस बातें सामने आयी हैं उससे सिर्फ भदोही के विकास की ही चर्चा हो रही है। किन्तु इस मुलाकात के पीछे क्या और भी कुछ रहस्य है यह तो बाद में ही सामने आयेगा। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात से बड़ी सौगात का रास्ता साफ हुआ है । गडकरी ने यूपी के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर से धनतुलसी डेंगूरपुर गंगा घाट पर पक्का पुल, ज्ञानपुर दुर्गागंज मार्ग के निर्माण को भारत सरकार से पूरी धनराशि देने के लिए तत्काल प्रस्ताव मांगा है। साथ ही जल्द रामपुर गंगा घाट पर भी एक बड़ी योजना को हरी झंडी जल्द मिल जाएगी।

विधायक विजय मिश्रा ने राज्यसभा चुनाव में सपा बसपा गठबंधन का विरोध करते हुए ज्ञानपुर की जनता की इच्छा और आवाज पर भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर ना सिर्फ सर्वोच्च सदन में भेजने में अहम भूमिका निभाई थी बल्कि तत्कालीन समय में गोरखपुर और फूलपुर में मिली बीजेपी को हार के बाद अघोषित सपा बसपा गठबंधन को करारा जवाब भी दिया था।

भाजपा और विधायक विजय मिश्रा की इस युगलबंदी से भदोही समेत पूर्वांचल की कई सीटों पर नए समीकरण बने हैं, वही भाजपा ने भी विजय मिश्रा को अघोषित घटक दल मानते हुए भदोही को विकास के बड़ी सौगात से नवाजा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विजय मिश्रा के साथ बुधवार की रात की मीटिंग करके इलाहाबाद और भदोही को सीधे जोड़ने वाले मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले धनतुलसी डेंगू पुर गंगा घाट पर पक्का पुल निर्माण के लिए खर्च होने वाले धन राशि का प्रस्ताव यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री से मांगा है। जनपद के लिहाज से यह सबसे बड़ा कार्य है। इस कार्य के बाद भदोही जिले की विकास के क्षेत्र में तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी। खासतौर से ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र का कोनिया क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़ जाएगा और पक्का पुल बनने से इलाहाबाद मिर्जापुर के लोगों समेत मध्य प्रदेश तक के व्यापारियों का कालीन नगरी भदोही से सीधा कारोबार जुड़ जाएगा।

इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विधायक विजय मिश्रा की मांग पर ज्ञानपुर दुर्गागंज मुख्य मार्ग के निर्माण समेत रामपुर गंगा घाट पर सिप प्लेन hub के निर्माण पर चर्चा की। इससे औद्योगिक नगर गोपीगंज देश के अन्य कई व्यापारिक केंद्रों से जुड़ सकेगा। विकास की दिशा में यह भी एक बहुत बड़ी पहल है । इसके अलावा गडकरी ने भदोही मिर्ज़ापुर मार्ग के निर्माण में भी जरूरत पड़ने पर धनराशि देने की बात कही है । कुल मिलाकर भाजपा और विधायक विजय मिश्रा की इस युगलबंदी से कालीन नगरी भदोही के विकास का जहां मार्ग प्रशस्त हुआ है वही पूर्वांचल में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के पक्ष में एक नया समीकरण बनता दिख रहा है, जो वर्ष 2019 में महागठबंधन स्थित महागठबंधन की स्थिति के बावजूद भाजपा का मार्ग प्रशस्त करने में कारगर साबित होगा।

1 COMMENT

Leave a Reply to Vipin PandeyCancel reply