Home फिल्म समाचार बालगोविन्द बंजारा मद्धेशिया ने नये लुक में किया दोस्ताना

बालगोविन्द बंजारा मद्धेशिया ने नये लुक में किया दोस्ताना

1123
1

भोजपुरी सिनेमा में सुर्खियों में रहने वाले रीयल एक्टर बालगोविन्द बंजारा मद्धेशिया इन दिनों नये लुक में भोजपुरी फिल्म दोस्ताना की शूटिंग किये हैं। उनके नये लुक की काफी प्रशंसा की जा रही है। उनके परफॉर्मेंस का जलवा दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वाला है। फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल हैं। फिल्म नायक प्रदीप पांडेय चिंटू हैं और नायिका काजल राघवानी हैं। दिल के भोले और कला के बादशाह बालगोविन्द बंजारा मद्धेशिया एक के बाद एक भोजपुरी सिनेमा के एंग्रीयंग मैन एक्शन किंग पवन सिंह के साथ भोजपुरी फिल्म क्रेक फाइटर, मैंने उनको सजन चुन लिया, शेर सिंह आदि लगातार कई फिल्मों अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं।

फिल्म दोस्ताना में इनके एक्टिंग की एक झलक दर्शकों को तालियां मारने पर मजबूर कर देगी। प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ के अलावा अलग अन्दाज़े लुक में वे जल्द ही हिंदी फिल्म में संजय दत्त के साथ दिखेगें। बालगोविन्द बंजारा का कहना है कि हम रीयल एक्टर बहरूपिया होते हैं, हम जैसे एक्टरों की जवानी 40 के बाद शुरू होती है, जो इतिहास बनाती है। आप सबके प्यार, आशीर्वाद की कामना करता हूँ।

1 COMMENT

Leave a Reply to AffiliateLabzCancel reply