Home भदोही कोतवाली में हुई मौत को लेकर गोपीगंज में बवाल, चक्काजाम, पुलिस ने...

कोतवाली में हुई मौत को लेकर गोपीगंज में बवाल, चक्काजाम, पुलिस ने किया बलप्रयोग

2019
3
bhadohi police
सड़क पर चक्काजाम करते मृतक के परिजन

यूपी के भदोही जिले में गोपीगंज कोतवाली में शुक्रवार को हुई रामजी मिश्रा की मौत को लेकर शनिवार को बवाल हो गया। मृतक की बेटियां और परिजनों ने भदोही ज्ञानपुर मार्ग पर लेटकर चक्काजाम कर दिया। सूचाना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, किन्तु लोग हटे नहीं। इसके बाद पुलिस ने आसपास की दुकानों को बंद करा दिया। भीड़ को तितर बितर करने के लिये पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया है।

परिजनों को समझाती पुलिस
परिजनों को समझाती पुलिस

बता दें कि पारिवारिक विवाद में गोपीगंज कोतवाली गये फूलबाग निवासी रामजी मिश्रा की अचानक तबियत खराब हो गयी और उसकी मौत हो गयी जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गये। रामजी को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद से ही गोपीगंज का माहौल बदल गया है। मृतक की बेटी दीपाली ने सीधे सीधे पुलिस पर आरोप लगा दिया दिया।

इसी बात को लेकर आज सुबह ज्ञानपुर गोपीगंज मार्ग बंद कर दिया गया है। जिससे आवागमन बाधित हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पुहंच गये हैं। प्रदर्शन करने वालों को समझाया जा रहा है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक मामला जस का तस बना हुआ है।

इस घटना से संबंधित खबर ————

हवालात में बंद बाप से मिलने को गिड़गिड़ाती रही बेटी, मिली तो बाप के शव से
पुलिस कस्टडी में अधेड़ की मौत के बाद फूले पुलिस के हाथ पांव

इसे भी पढ़े ——
दो दिलों के मिलन में बाधक बने औराई कोतवाल