Home मुंबई काव्‍यसृजन साहित्यिक संस्था की ७९ वीं गोष्ठी के साथ हुआ पुस्तक...

काव्‍यसृजन साहित्यिक संस्था की ७९ वीं गोष्ठी के साथ हुआ पुस्तक लोकार्पण

546
0

मुम्बई। राष्ट्रीय साहित्‍यिक सामाजिक व सांस्कृतिक संस्‍था काव्‍यसृजन की ७९वीं मासिक काव्‍यगोष्‍ठी रविवार 3 नवम्बर 2019 को श्रीकृष्‍णा ट्‌यूटोरियल जैसलपार्क भाइंदर ईस्‍ट मुम्‍बई में आदरणीय डॉ जेपी बघेल की अध्‍यक्षता व डॉ मृदुला तिवारी महक जी के संचालन में जोश उमंग व भक्‍तिरस से सराबोर सम्पन्न हुआ ।

इस काव्‍यसंध्‍या को अपनी मनमोहक भक्‍तिरस से परिपूर्ण जोशीली रचनाओं से मंत्रमुग्ध करने वाले कवि पं. शिवप्रकाश जौनपुरी,मुर्धन्‍य पुर्वांचली, रामकुमार वर्मा,अमरनाथ दूबे,अल्हढ़ असरदार,श्रीनाथ शर्मा,वाचस्‍पति तिवारी,सागर जख्‍मी,रवि यादव,तरुण तन्‍हा,आदि थे।

कवयित्रियों ने भी खूब समां बाँधा अपनी रसभरी मार्मिक गीत कविता पस्‍तुत करने वाली कवियित्री डॉ निशा सिंह, संगीता पाण्‍डेय,डॉ सरिता चौबे,नताशा गिरी,मृदुला तिवारी महक आदि थी। आयोजन की शुरुआत पं. शिवप्रकाश जौनपुरी द्‍वारा सरस्‍वती वंदना से हुई।इसी समारोह में डॉ जेपी बघेल द्‍वारा रचित पुस्‍तक “समय की पदचाप”का लोकार्पण मुर्धन्‍य पुर्वांचली काव्‍यसृजन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के करकमलों द्‍वारा सम्‍पन्‍न हुआ।अपने अध्‍यक्षीय भाषण में डॉ जेपी बघेल ने सभी कवियों की कविता पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।व संस्‍था के कार्य की सराहना की।अंत में संस्‍था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोलानाथ तिवारी जी ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया।और आने वाली आगामी गोष्‍ठी के लिए आमंत्रित भी किया।

Leave a Reply