Home धर्म और संस्कृति मैहर धा​र्मिक यात्रा व मिलन समारोह में उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु

मैहर धा​र्मिक यात्रा व मिलन समारोह में उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु

कल्याण: स्टेशन पर छठपूजा के ध्यानार्थ गांव जानेवाले छठ पूजा व्रतीगणो और उनके परिजनो की भारी भीड़ होने के बावजूद भी माँ शारदे के भक्तगणो का पहला जत्था मैहरवाली मातारानी के दरबार में नियत तारीख और समय पर उपस्थित होकर गत बुधबार की रात भक्ति रस में सराबोर होते रहे।

बता दें कि इस बार की दीपावली उत्सव के बाद वाले मैहर देवी के दरबार में पहुँचा यह पहला खेमा तकरीबन तीन तीन मंडल टीम के गायक कलाकारगणो के साथ तहलका मचा दिया जिसमें एक तरफ मुंबई से सटे उल्लहासनगर के सुप्रसिद्ध गायक राकेश पंडित के अलावा कल्याण पूर्व के मानस मंडल के संचालक और प्रमुख गायक दिनेश मिश्रा का भी आगमन अपने दल बल के साथ हुआ था
वही दूसरी तरफ मिर्जापुर के तरफ से सुप्रसिद्ध गायक बाबा पाँडे और उनकी टीम ने पूरे रात भर गायन वादन कर दर्शनार्थीगणो के मनोरंजन में कोई कसर नही छोङी।

बतातें चलें कि रात तकरीबन ८ बजे से शुरू हुआ यह कार्यक्रम पाताली हनुमानजी के पंडाजी पवन देवीचरण मिश्रा जी एवं हनुमान जी के ही परमभक्त तथा गायक पिंटू मिश्रा जी के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ लिहाजा प्रथम चरण यदि बेहतर हुआ तो अंतिम चरण तक भी बेहतरीन ही स्वीकार्य हो चुकी।

जिस दरम्यान बीच बीच में का गायिका निशा मिश्रा,रिंकीं पटेल,सोनी,प्रियंका,अनन्या के अलावा रमाकांत शुक्ला जी की विशेष आग्रह पर आजमगढ से बुलाई गयी गायिका नैनो शुक्ला ने भी अपनी गायकी से समां बांधे रखा।

गौरतलब हो कि तकरीबन भोर के चार बजे के बाद तो मैहर यात्रा २०१९ के मुख्य आयोजक देवराज मिश्र,संचालक सुनील तिवारी के अलावा माँ शारदे तथा हनुमान जी के भक्त रमाकांत शुक्ला,अरूण मिश्रा,अनुपम दुबे,रणंजय सिंह,प्रदीप तिवारी, संजय मिश्रा आदि के पांव थिरकने लगे और तकरीबन बीस मिनट के बाद नागिन धुन के गानो पर तो थिरकते पांव झूम उठे।

कार्यक्रम के बीच बीच में मुंबई एवं काशी प्रयाग मध्य के तरफ से आए हुए अतिथीगणो का भव्य सत्कार भी किया गया जिसमें भदोही जिले से आए डा.जय कुमार सिंह,सुप्रसिद्ध संपादक एवं पत्रकार हरीश सिंह के अलावा राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अम्बरीश तिवारी एवं उनके मित्रगण आदि मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहे।

इस धार्मिक यात्रा आयोजन में शामिल हुए भक्तगणो को ठहरने,रहने तथा महाप्रसाद, भंडारे आदि की व्यवस्थाए सभी निःशुल्क थी जिसमें यशोभूमी के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चौहान और तकरीबन ६०० से भी अधिक पुरूष एवं महिला भक्तादि शामिल हुए थे।

Leave a Reply