Home भदोही अगलगी से लगभग पचास गेहूँ के बोझ जलकर खाक

अगलगी से लगभग पचास गेहूँ के बोझ जलकर खाक

397
0

भदोही-उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में खेत से कटकर रखे गए गेहूं में आग लग गई। देखते ही देखते लगभग 46 से ज्यादा बोझ कटे गेहूं जलकर खाक हो गए। गेहूं के जलने से किसान का बहुत नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने तहसीलदार प्रशासन से किसान को इसकी भरपाई का दिलाये जाने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के भदोही थानाक्षेत्र के सर्रोईं बाजार निवासी एक किसान के खेत में आग का तांडव देखने को मिला। खेत में इकठ्ठा कर थ्रेसिंग के लिए रखे गये गेहूँ के बोझ में आज मंगलवार को दोपहर अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने किसान की महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया। स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी थी, लेकिन दमकल कर्मियों के पहुंचने के पहले ही गेहूं की फसल जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सरोईं बाजार निवासी पीड़ित किसान कल्लू सरोज के खेत में अचानक आग लगी देख आसपास के लोग आग बुझाने को दौड़ें , लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जिसके चलते किसान कल्लू सरोज का लगभग 46 से ज्यादा बोझ गेहूं आग में जलकर स्वाहा हो गया जिसकी अनुमानित कीमत 20 हजार रुपए आंकी गयी है।

नुकसान के भरपाई के लिए की मुवावजे की माँग

अगलगी का यह मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र के सर्रोई इलाके से सम्बंधित है। यहां कल्लू सरोज नाम के किसान ने खेत से गेहूं की कटी कटाई के बाद एक जगह गेहूं के लगभग 46 से ज्यादा गेहूं के बोझों में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग आग पर काबू नहीं पा सके। आग से किसान का बड़ा नुकसान हुआ है। सरकार पर आश्रित किसान कल्लू सरोज का कहना है कि एक तो हमने किसी तरह परिवार के साथ मिलकर गेहूं काटा था और वह पूरी तरह जल गया। पूरे साल के लिए हमारे पास अब खाने को कुछ नहीं है। अब सरकार और भगवान के ही भरोसे हैं। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से पीड़ित किसान को मुवावजा दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply