Home भदोही दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का समापन

दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का समापन

भक्ति गीतों से गूंज उठा पंडाल

भदोही।:- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 अप्रैल रविवार को पिपरीस गांव में दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। जिसका समापन दूसरे दिन हवन पूजन महाप्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर विधि विधान से पूजन अर्चन कर संगीतमय अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया गया और श्रद्धालुओं द्वारा दो दिवस तक संगीतमय अखंड रामायण पाठ का वाचन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को हवन पूजन कर महा आरती की गई। उसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें अधिकाधिक संख्या में भक्तजनों ने पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित किया।

कार्यक्रम के आयोजक लाडू दूबे ने बताया कि अखंड रामायण पाठ प्रतिवर्ष होता चला आ रहा है। जिसके कारण इसका विशेष महत्व रहता है। तत्पश्चात शाम होते ही संगीतमय भजन संध्या के दौरान संगीतमय नृत्य से लोगों ने धर्म लाभ अर्जित किया। इस मौके पर अपनादल एस के जिला अध्यक्ष डीएम सिंह गहरवार ने मुख्य अतिथि एसडीएम ज्ञान प्रकाश यादव व उनकी पत्नी के समक्ष श्रीराम, लक्ष्मण व सीता के वन आगमन प्रस्थान के दौरान कैकेई और राजा दशरथ के बीच हुए गीतों को प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। संगीतमय संध्या में प्रस्तुत नृत्य गीत एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा गीत से पूरे गांव के लोगों को ओतप्रोत कर समा बांध दिया। मुख्य अतिथि के सामने अपना दल जिलाध्यक्ष श्री गहरवार ने राम वन गमन के दौरान राजा दशरथ व कैकेई के बीच हुए गीत वाक्य संवाद को बखूबी प्रस्तुत किया। श्रद्धालु इन गीतों को सुनकर धर्म धन्य से झूम उठे। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply