काफी दिनों से विवादित चल रहे उंज के थाना प्रभारी अंतत: एक प्रेम प्रपंच के मामले में डिप्टी सीएम के हस्तक्षेप से निलंबित कर दिये गये। मामला जौनपुर और सुल्तानपुर जिले के एक प्रेम प्रपंच से जुड़ा था जिसमें डिप्टी सीएम के हस्तक्षेप से पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय को निलंबित किया।
बताया जाता है कि एक पक्षीय कार्रवाई करते हुये राजेश पाण्डेय ने युवक के परिजनों को गलत तरीके से मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। जबकि इस मामले से भदोही जिले का कोई सरोकार भी नहीं था। जब यह मामला डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्या तक पहुंचा तो उन्होंने मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया।
गौरतलब हो कि निलंबित कोतवाल कई मामले में विवादित रहे हैं। उंज थाना क्षेत्र में ही एक सांड़ को पीट पीट कर मामर डालने के मामले में भी उन्होंने लीपापोती की थी लेकिन मीडिया के हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई किया था।