Home खास खबर मुम्बई के उपनगर वसई में जय विजय सोसायटी ने जलायी जागरूकता की...

मुम्बई के उपनगर वसई में जय विजय सोसायटी ने जलायी जागरूकता की मशाल

2133
0
mumbai

अक्सर देखा जाता है कि गांव हो शहर जहां चार लोग जमा हो जायेंगे वहां पर देश के हालात पर चर्चा करना शुरू कर देंगे। खुद भले ही देश के लिये कुछ करें या न करें, लेकिन दूसरों का दोष निकालने के लिये शब्दों को चयन जरूर करके रखते हैं। वहीं वसई के जय विजय सोसायटी के लोगों ने इन बतकही से दूर रहकर जागरूकता की ऐसी मशाल जलाना शुरू किया है, यदि उसका अनुसरण सभी लोग करना शुरू कर दें तो निश्चय ही सामाजिक परिवर्तन लाने से कोई रोक नहीं सकता है।mumbai

देखा जाता है कि अपने घर के अंदर साफ सफाई करने वाले लोग घर के बाहर जाम पड़ी नालियों और सड़क पर पड़ें कूड़ों के लिये नगरपालिका और सरकार को कोसते नजर आते हैं। यदि लोग अपने घर के सामने ही सफाई पर ध्यान दें तो पूरा शहर साफ हो सकता है। फिलहाल घर के बाहर साफ सफाई करने का जिम्मा निश्चित ही नगरपालिका का होता है किन्तु नगरपालिका यदि लापरवाही करे तो क्या हम अपने परिवार और आसपास के लोगों को बीमारी परोसने के लिये लापरवाही बरतेंगे।mumbai

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान का मतलब यहीं था कि लोग जागरूक हों और सार्वजनिक जगहों पर न तो गंदगी करें और न ही गंदगी करने दें। इसी की मिसाल पेश किया वसई की जय विजय सोसायटी के रहिवासियों ने। लोगों का कहना था था कि बारिश में पानी और कूड़ा कचरा जमा होने से मच्छर आते हैं और इन्फेक्शन फैलने का खतरा बना रहता है।mumbai

इसीलिये रविवार को सोसायटी के करीब 20 लोग सुबह 7 बजे हाथ में झाड़ू और फावड़ा लेकर सड़क पर निकल गये और लिंक रोड पर जमें कचरे को साफ करने में जुट गये। टीम के सदस्यों ने जगह जगह जमें कचरे को सिर्फ साफ ही नहीं किया बल्कि लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया।mumbai

इस अभियान में जुड़ने के लिए लोगो में काफी उत्साह देखा गया और ये निश्चित किया गया कि हर महीने के अंतिम रविवार को अलग अलग जगह पर ये अभियान चलाया जाएगा । वास्तव में जय विजय सोसायटी के लोगों ने जन जागरूकता की जो मिसाल प्रस्तुत की उससे लोगों में काफी उत्साह रहा। लोगों का कहना था कि यदि सभी लोग इसी तरह जागरूक हो जाये तो प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान पूरा होने में वक्त नहीं लगेगा।

इस अभियान में जय शुक्ला, दिलीप मिश्रा, के सी शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, वंश गोपाल सिंह, नागेन्द्र प्रताप सिंह, सायमन सिकोरा, पीताम्बर सिंह, उदयवीर सिंह, सुरेश पाठक, संतोष तिवारी, अंकुश कुड़तकर, अर्चना अंकुश कुड़तकर आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply