Home जौनपुर शाहगंज ब्लाक में डीपीआरओ ने की समीक्षा बैठक

शाहगंज ब्लाक में डीपीआरओ ने की समीक्षा बैठक

430
0

जौनपुर। डीपीआरओ सन्तोष कुमार ने शुक्रवार को शाहगंज ब्लाक के सभागार में पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्रवासी मजदूरों की पंजिका तैयार करने का निर्देश दिया गया। ब्लाक में विकास कार्यों की प्रगति से उन्होंने संतुष्टी जाहिर की। इससे पहले एडीओ पंचायत रामकृष्ण यादव ने जिला पंचायत राज अधिकारी को बुके देकर स्वागत किया। बैठक में बताया गया कि शाहगंज ब्लाक में एनओएलबी शौचालय निर्माण का लक्ष्य 1385 है। जिसके सापेक्ष 615 का निर्माण हो चुका है।

वित्तीय वर्ष 2019-20 में ग्राम पंचायत करौदी में एक पंचायत भवन स्वीकृत हुआ है। समीक्षा में पाया गया अभी उसका निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। जिसे शीघ्र शुरू कराने का डीपीआरओ निर्देश दिया। वर्ष 2018-19 मेंं दो अन्तयेष्टि स्थल मनेछा और आर्यनगर कला में पूर्ण पाये गये। वर्ष 2019-20 में मुस्तफाबाद, मवई, लेदरही और अमरेथुआ में स्वीकृत अंत्येष्टि स्थल का का कार्य संतोषजनक पाया गया। गर्मी को देखते हुए हैण्ड पम्प रीबोर तथा मरम्मत का कार्य शीघ्र कराने का निर्देश दिये गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी संजय यादव, त्रिभुवन यादव, आनन्द श्रीवास्तव, राजेश चौधरी, सन्तोष, बिपिन, सुजीत, उमेश,रविशंकर, पूजा सिंह, मीना रानी, अमित, नरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply