Home खास खबर आत्मनिर्भरता में बाधक है नशा -सुमित सिंह

आत्मनिर्भरता में बाधक है नशा -सुमित सिंह

1057
0

नशामुक्त भारत ही आत्मनिर्भर भारत के संकल्पना को साकार करेगा..

काशियाना फॉउंडेशन विगत 5 वर्षों से नशामुक्त भारत अभियान चला रही है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि 31 मई को पूरा विश्व ( विश्व तम्बाकू निषेद दिवस ) के रूप में मनाता है। ज्ञात हो कि पिछले 5 महीनों से पूरा विश्व कोरोना नामक महामारी से जूझ रहा है। जिसके कारण अब तक 3 लाख से अधिक लोगो की मृत्यु हो चुकी है और 20 लाख से अधिक लोग संक्रमित है। विश्व स्वास्थ्य संघटन ने हमें पहले से ही चेताया है कि इस कोरोना के बढ़ने में नशे का एक बड़ा रोल है। जो लोग शराब,सिगरेट या अन्य किसी भी प्रकार के नशे में लिप्त हैं उनकी इम्यून सिस्टम कमज़ोर होती है।जिससे उनकी मौत जल्दी हो रही है, आम व्यक्ति के जगह पर। वैसे भी हम जानतें हैं कि विश्व में डेली लाखों लोगों की जान कैंसर जैसे बीमारी से होती है जिसका मुख्य कारण नशा होता है। विश्व में 95 प्रतिशत अपराध भी नशे में लोग करते हैं।
ऐसे में इस कोरोना से कहीं ज्यादे ख़तरनाक रोग तो नशा है जिसे हम सबको आगे आकर रोकना होगा।
आइये संकल्प लेते हैं कि इस मुहिम से जुड़कर माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन करेंगे कि जिस प्रकार से उन्होंने लॉक डाउन में नशाबंदी कर पूरे जनमानस को इस अभिशाप से बचाया था। उसी प्रकार से भारत को सदैव के लिए नशामुक्त कर समाज को नशे से होने वाली गंभीर बीमारी से बचाएंगे। और भारत को विश्वगुरू बनाने के ध्येय को पूर्ण करके रहेंगे…

Leave a Reply