Home भदोही गोपीगंज में गोली मारकर हत्या का प्रयास

गोपीगंज में गोली मारकर हत्या का प्रयास

1229
0
गोपीगंज से शेरू दूबे की रिपोर्ट

गोपीगंज थाना क्षेत्र के तिलंगा गांव मे पानी टंकी के पास प्रेम सागर दूबे नामक 45 की गोली मारकर हत्या का असफल प्रयास किया गया जिस मामले में अज्ञात दो हमलावरों के खिलाफ़ हत्या करने के प्रयास का मुकदमा लिख कर घायल को एक्सरे जांच के लिए वाराणसी भेजा गया। हालांकि पुलिस इस गोलीकाण्ड को छुपाने में लगी है।

शनिवार की रात तिलंगा गाँव निवासी प्रेमसागर दूबे गोपीगंज नगर पड़ाव स्थित अपनी चाय पान की दुकान से पूर्व की भाति दुकान बंद कर साइकिल से रात के लगभग 8.30 पर अपने घर जा रहे थे। बीच रास्ते में गोपीगंज तिलंगा मार्ग स्थित जल निगम की टंकी के पास बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों द्वारा पीछे से फायरिंग कर गोली चलाई गई । पहली गोली से बच गए लेकिन दूसरे राउंड की गोली उसके कमर पर जा लगी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलने की आवाज से भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर मौजूद हो गए और आनन फानन में लोगों द्वारा गोपीगंज अस्पताल पहुंचाया गया।

bhadohi
छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बता दें कि 1 वर्ष पूर्व होली के दो दिन बाद इसी तरह से इनके भतीजे गोली दूबे के ऊपर भी हमला किया गया था। गोली चलने की इस दुस्साहसिक घटना से गांव में दहशत व्याप्त हो गई है। वही उक्त मामले में क्षेत्राधिकारी बृजेश सिंह ने मामले को संदिग्ध बताते हुए छानबीन करने की बात कही थी। वहीं उक्त मामले में गोली से घायल अधेड़ के परिजनों में मेडिकल मुआयना कर रहे चिकित्सक और पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है परिजनों समेत ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चिकित्सक मुआयना न करके जांच अधिकारी जैसा वर्ताव किये और गन शॉट नही होने का दावा करते रहे।

वहीं पुलिस भी घटना को संदिग्ध मान रही है। जबकि स्थानीय पुलिस पूर्व में गोली से घायल भतीजे वाले मामले का भी खुलासा अभी तक नही कर पाया है। वही उक्त घटना में पुलिस अधेड़ के गंजी और शर्ट को भी कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दी है। थाना अध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा कर मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Previous articleरोजा इफ्तार से बढ़ता है आपसी भाईचारा
Next articleभारत में क्यों हिन्दुत्व है निशाने पर
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply