Home जौनपुर एसपी भदोही को हाईकोर्ट ने किया तलब, लड़की की मां बोली उसकी...

एसपी भदोही को हाईकोर्ट ने किया तलब, लड़की की मां बोली उसकी बेटी की हो सकती है हत्या

2387
1

सुल्तानपुर की एक लड़की का भदोही जिले से अपहरण किये जाने का मामला अब इलाहाबाद हाईकोर्ट तक जा पहुंचा है। इस मामले में जहां हाईकोर्ट ने एसपी भदोही सहित अन्य लोगों को तलब किया है, वहीं लड़की की मां ने कहा है कि उसकी बेटी की हत्या की जा सकती है। बता दें इस मामले में डिप्टी सीएम ने हस्तक्षेप करके उंज एसओ राजेश पाण्डेय को सस्पेण्ड करा दिया है।

इसे भी पढ़ें— अपनी जाति के आरोपी का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने लिया पक्ष, बनाया एसओ को निशाना?

विगत 18 अगस्त को सुल्तानपुर जिले के निवासी जितेन्द्र त्रिपाठी की लड़की अपने परिजनों के साथ भदोही जिले के सीतामढ़ी में दर्शन करने आयी थी। उसी समय लड़की दीपिका त्रिपाठी गायब हो गयी थी। इस मामले में पीड़ित के परिजनों ने उंज थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था और तहरीर में कहा था उनकी लड़की दीपिका नाबालिक है और जौनपुर का भोलानाथ मौर्या नामक लड़का अपने परिजनों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था। इसके पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुये उंज एसओ ने दूसरे दिन लड़की के परिजनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

इसे भी पढ़ें— क्या ब्राह्मणों का अपमान करके नया बाहुबली बनने की फिराक में है भदोही का यह सपा नेता?

लड़का मौर्या बिरादरी का था इसलिये भदोही का एक सपा नेता जिसे चाटुकार मीडिया ने कुंवर की उपाधि दे डाली है। उसने अपनी जाति का लड़का होने के कारण लड़के को बचाने की पूरी कोशिस करने में जुट गया। भागदौड़ इतनी हुई कि मामला जातिवादी भाजपा नेता व प्रदेश के डिप्टी सीएम ​केशव प्रसाद तक मामला पहुंचा और चर्चा है कि उन्होंने तेजतर्रार एसओ राजेश पाण्डेय को बलि का बकरा बना दिया। एसपी भदोही ने बिना जांच किये ही एसओ को सस्पेण्ड कर दिया। लड़की ब्राह्णण जाति की थी इसलिये एसओ को पीड़ित का रिश्तेदार तक बना दिया गया।

इसे भी पढ़ें— क्या भाजपा सरकार में एसओ राजेश पाण्डेय को ईमानदारी या ब्राह्मण होने की मिली सजा?

जब डिप्टी सीएम के दबाव में भदोही पुलिस ने मामले की लीपापोती शुरू कर दी तो लड़की की मां हाईकोर्ट जा पहुंची और रिट दाखिल कर दिया। वादी रेखा त्रिपाठी का आरोप है कि लड़की के नाम से डाकघर में तीन लाख रूपये जमा हैं और इसी पैसे के लिये उसका अपहरण किया गया है। लड़की को डरा धमका कर आरोपी अपने पक्ष में बयान दिलवा रहे हैं। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुये मंगलवार 4 सितम्बर को एसपी भदोही सहित अन्य को तलब किया है।

इसे भी पढ़ें—
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा खेंलेगे राजनीति का नया दांव?
वायरल सच: देश के चर्चित युवा शायर को बना दिया बलात्कारी व हत्यारा! यहीं है वैचारिक आतंकवाद
अखिलेश—माया के चक्रव्यूह को तोड़ेगा भाजपा का यह अभिमन्यू

1 COMMENT

  1. उप मुख्य मंत्री केशव प्रशाद मौर्या को उनकी औकात पता करानी चाहिए.

Leave a Reply to VirendraCancel reply