Home भदोही पत्रकार के मौत की गुत्थी नहीं सुलझी तो विरोध: अंबरीश तिवारी

पत्रकार के मौत की गुत्थी नहीं सुलझी तो विरोध: अंबरीश तिवारी

390
0

भदोही। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा भदोही के जिलाध्यक्ष पंडित अंबरीश तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है भदोही के वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकारिता जगत में एक भदोही के स्तंभ रहे जयशंकर दुबे संजय जी के आत्मा की शांति हेतु शासन एवं प्रशासन को चेताते हुए यह एक अल्टीमेटम जारी किया कि अगर 11 तारीख तक भदोही के प्रशासन द्वारा अगर इस मामले में संलिप्त लोगों का उजागर जिला प्रशासन अगर नहीं कर पाती है तो 11 तारीख के बाद में संगठन अपने स्तर से इसका विरोध करेगी एवं संगठन पूर्ण रूप से दिवंगत संजय दुबे पत्रकार जी के परिवार के साथ में हर मोड़ पर हर हर तरीके से इस न्याय की लड़ाई में खड़ी रहेगी उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान से आग्रह एवं निवेदन किया है कि जल्द से जल्द इस मामले को सुलझा कर जो भी निर्णय हो निष्पक्ष रुप से खुलासा किया जाए अगर कोई भी इस कांड में संलिप्त है तो उसका पर्दाफाश किया जाए जिससे कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले एवं पूरे ब्राह्मण समाज को एक भरोसा मिले कि जिला प्रशासन किसी भी तरीके से जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शने कार्य कार्य हरगिज नहीं करेगी । अगर इस मामले में खुलाशा नही होता है तो भदोही जनपद के तमाम पत्रकार मीडियाकर्मी बंधु अपने आप को इस जनपद में सुरक्षित महसूस नही करेंगे ओ हरपल ऐसे ही डरते रहेंगे की जो हादसा जयशंकर दुबे जी के साथ हुआ है कहि मेरे साथ ना हो जाये तो जनपद किस तरीके से सुरक्षित महसूस करेगा जब इस लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के सैनिक ही अपने आप को सुरक्षित नही महसूस करेंगे तो ।
पंडित अम्बरीष तिवारी ने ये अपील किया है जिले के हर संगठन से कि पत्रकार एवम मीडिया के बंधु हमेशा हमारे लिए खड़े मिलते है तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि उनकी सुरक्षा में हम सभी संगठन के लोग सदैव खड़े रहे जिससे ओ अपने आप को अकेला महसूस न कर सके आप सभी एकसाथ आकर एक स्वर में पत्रकार जयशंकर दुबे संजय जी के दिवंगत आत्मा को न्याय दिलाने में अपना पूर्ण सहयोग दे ।

Leave a Reply