Home जौनपुर दिव्यांग राहुल पाठक का सपना “शीशमहल ” हुआ साकार

दिव्यांग राहुल पाठक का सपना “शीशमहल ” हुआ साकार

445
0

जौनपुर
साहित्य का दूसरा पहलू है संगीत,जिसकी वागडोर भी हम भारतीयों को संभालनी है।जिससे भारत की एक पहचान,विदेशों में भी सुगंध फैलायेगी।दिनांक 7 फरवरी दिन रविवार जौनपुर में न्यू रिकार्डिंग स्टूडियो”शीशमहल” का शुभ उद्घाटन हुआ।स्टूडियो के प्रमुख राहुल पाठक जी स्वयं हैं जो रिकार्डिंग व नया संगीत बनाने में निपुण हैं।राहुल जी दिव्यांग होने के बावजूद अपनी कला से संगीत को अद्भुत रूप से सवांरते है lस्टूडियो का उदघाटन पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध तबला वादक सूर्य प्रकाश मिश्र ‘बल्ला गुरूजी ‘ व आदर्श विश्वकर्मा संपादक (तरुण मित्र) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया l उदघाटन में पूर्वांचल के साथ प्रदेश के अन्य जिलों तथा बिहार राज्य के मशहूर कलाकार उपस्थित रहे l उद्घाटन में कुछ उपस्थित कलाकारों में इम्तियाज जी , गोविंदा जी, प्रमोद सिंह ‘ बिहारी ‘,
जिग्नेश मौर्य भ्रमर निर्देशक रागलोक म्यूजिक चैनल ,आदर्श जी ,गीतकार रविंद्र शर्मा दीप, आर. डी. यादव, सविता वैरागी, किशन शर्मा,विकास श्रीवास्तव,मशहूर हिन्दी सिंगर राजेन्द्र सुराज,सिंगर किरन यादव और पाठक जी के मित्रगण, रिस्तेदार उपस्थित रहे l सभी ने पाठक जी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें व बधाई दी l
स्टूडियो खुलने से जनपद जौनपुर में गीत रिकार्डिंग हेतु क्षेत्रीय कलाकारों के लिए शुभ अवसर मिलेगा जिससे उनकी प्रतिभा में चार चाँद लगेगा l

Leave a Reply