भदोही। भाजपा नेता व समाजसेवी राकेश उर्फ पप्पू तिवारी ने कहा कि जनसेवक वह होता है जो जनता के हितों की रक्षा के लिये अपना तन मन धम सब अर्पित कर दे, किन्तु आज की राजनीति में जिस तरह नेता अपनी जेब भरने में लगे हैं, वह राजनीति नहीं बल्कि लूटनीति है। कहा भदोही में जनता के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जो भी अधिका जनता को शोषण करेगा उसे सबक सिखाया जायेगा। श्री तिवारी बुधवार को एक प्रतिष्ठान में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने 15 अगस्त को ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में सहभागिता करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों को सम्मान देने के लिये जिस तरह लोगों ने उत्साह दिखाया उसकी भूरि भूरि प्रशंसा की जानी चाहिये।
श्री तिवारी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपीसीएम योगी आदित्यनाथ बसका साथ सबका विकास की नीति पर देश और प्रदेश को आगे ले जा रहे हैं। किन्तु कुछ अधिकारी सरकार की नीतियों से हटकर आम जनता का शोषण कर रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सरकार गरीब से गरीब जनता के घर तक योजनाओं को पहुंचाने में लगी है। आम जनता को सभी सरकारी कार्यालयों और पुलिस थानों में न्याय और सम्मान मिलना चाहिये। सरकार की मंशा के अनुरूप जो भी काम नहीं करेगा। उसे सबक सिखाने का काम किया जायेगा। श्री तिवारी ने कहा कि गरीबों के लिये उनके घर के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। यदि किसी को कोई भी समस्या होती है तो मिलकर अपनी समस्या बता सकता है। उसके निदान का प्रयास किया जायेगा।
इस दौरान मनोज श्रीवास्तव, धीरज जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।