Home मुंबई फेसबुक पर कमेन्ट करने पर पत्रकार को मिली धमकी

फेसबुक पर कमेन्ट करने पर पत्रकार को मिली धमकी

1000
2
sunil tiwari

एक न्यूज पोर्टल के वरिष्ठ संवाददाता सुनील तिवारी को धमकी दी गयी है। धमकी देने वाले शख्स ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला के नाम को लेकर धमकी दी है। इस मामले में सुनील तिवारी ने बताया कि मीरा भायन्दर निवासी अरविन्द उपाध्याय नामक व्यक्ति ने शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे फोन किया और भाजपा नेता प्रेम शुक्ला का नाम लेकर धमकी दिया।

mumbai
भाजपा नेता प्रेम शुक्ला के साथ अरविन्द उपाध्याय

बता दें कि सुनील तिवारी ‘पत्रकार विकास संघ’ के वर्तमान अध्यक्ष आनंद मिश्र द्वारा संचालन नेतृत्व में ‘संझा लोकस्वामी’ एवम् दैनिक ‘अखंड महाराष्ट्र’ में ‘दिल को खटके, जरा हटके’ स्तंभ के तहत प्रकाशित व्यंग्य ने काफी चर्चित हुआ था। मौजूदा समय में श्री तिवारी एक न्यूज पोर्टल में लिखते हैं। हालांकि श्री तिवारी ने यह नहीं बताया कि उन्हें क्या धमकी दी गयी है।

2 COMMENTS

  1. यह मीरा भायन्दर निवासी अरविन्द उपाध्याय तो वही टुच्चा इंसान है, जिसने स्पॉट बॉय की नौकरी करते वक्त अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की घड़ी चुराई थी, जब पुलिस ने खूब ठूसा तब जा कर घड़ी बरामद हुई, बहुतों को घर दिलाने के नाम पर चुना लगाने वाला, इसके ऊपर तो सैकड़ों मुकदमे दर्ज है, ब्राम्हण समाज के सब से बड़े ठग के नाम से विख्यात है यह जालसाज।

  2. शिकायत करें
    पुलिस को इत्तलाह कर दें
    समाज सेवा के नाम पर लूट करने वाले ऐसे ही हैं
    ये महाशय घड़ी चोर के नाम से भी जाने जाते हैं

Leave a Reply to Prem ShuklaCancel reply