Home प्रयागराज वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पांडेय को मातृ शोक

वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पांडेय को मातृ शोक

641
1

इलाहाबाद के खीरी बाजार गांव में हुआ निधन

नवी मुंबई। वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पांडेय की माता श्रीमती इंद्रकली पांडेय 60 वर्ष का शुक्रवार को उनके पैतृक गाँव ढेरहन गरमीतारा ,खीरी बाजार ,इलाहबाद में निधन हो गया। श्रीमती इंद्रकली मृदु स्वभाव व मिलनसार थी । उनके निधन से ढेरहन गरमीतारा और नवी मुंबई में उन्हें जानने वालो में शोक की लहर है। उनके निधन का समाचार सुनकर शुभ चिंतको का तांता उनके निवास पर लग गया। उनके अंत्येष्टि में गांव समाज के संभ्रात लोग व शुभ चिंतक उपस्थिति रहे ।श्रीमती तिवारी अपने पीछे भरा पूरा परिवार पति रामकैलाश पांडेय ,चार लड़के रमाकांत पांडेय ,श्याम मोहन पांडेय , अश्विनी कुमार पांडेय ,अरुण पांडेय साहित नाते पोते वहू छोड़ गयी । भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

Previous articleचाय की चाहत
Next articleमेडिकल कालेज के छात्र भी देश के लिए जीतेंगे पदक : डा. विवेक सिंह
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

1 COMMENT