मंगलवार को को बलिया में सीएससी ई गवर्नेन्स सर्विसेज इण्डिया के जिला प्रबंधक द्वारा विभिन्न सीएससी केंद्रों पर प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के मोबाइल एप्लीकेशन नमो को आम जनमानस के मोबाइल फ़ोन में इस्टॉल कराया गया तथा जिला प्रबन्धक द्वारा नमो एप्लीकेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातो की जानकारी दी गई। जिला प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि नमो एप्लीकेशन समाज मे चल रहे विभिन्न गतिविधियों को जानने, माननीय प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने तथा उनके द्वारा किए जा रहे गतिविधियों को वीडियो के माध्यम से देखना सम्भव होगा।
इसी क्रम में दिनांक 15 जून को विकास भवन भदोही में स्थित जिला सूचना एवं विज्ञान कार्यालय में माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान में सम्मिलित लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे तथा उनके उज्जवल भविष्य के हेतु उनको आशीष देंगे।
सीएससी ई गवर्नेन्स सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के द्वारा विगत 11 जून को दिल्ली के सिरी फोर्ड ऑडिटोरियम में माननीय मंत्री रविशंकर प्रसाद तथा पीयूष गोयल के अध्यक्षता में वाई फाई चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें माननीय मंत्री पीयूष गोयल जी द्वारा सभी सीएससी केंद्रों पर बैंक की सेवाएं प्रदान करने की बात कही।