Home बलिया सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के अनैतिक रवैये से रोष में आये छात्र-छात्राएं

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के अनैतिक रवैये से रोष में आये छात्र-छात्राएं

560
0

असन्तुष्ट अभिवावकों ने चुनाव में राज्य सरकार के खिलाफ वोट करने के लिए की अपील-विश्वविद्यालय के तानाशाही रवैये से असंतोष में आये छात्र-छात्राओं ने आज जिले में जम कर की भाजपा सरकार के खिलाफ चुनाव में वोट देने की अपील,

ज्ञात हो कि गत दिनों विश्वविद्यालय द्वारा बड़ी संख्या में एक ही डिग्री कॉलेज पर एक ही तिथि में 2000 से ज्यादा छात्रों के बी.यस.सी प्रयोगात्मक परीक्षा के होने से छात्रों में रोष है, अभिवावकों का कहना है कि ये परीक्षा प्रणाली उनकी समझ के परे है एवं परीक्षा की सुचिता को भंग करने वाले हैं साथ ही साथ जिले में तमाम डिग्री कॉलेज होने के बाद भी छात्राओं को घर से 15 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी पड़ रही है जो कि सर्वथा अनुचित है। छात्रों एवम अभिवावकों में रोष को देखते हुए सभी डिग्री कॉलेजों के प्रबंधकों को भी उनके गुस्से का सामना करना पड़ रहा है,जिसको ध्यान में रखते हुए प्रबंधको ने मीटिंग की और राज्य सरकार के सामने इस मामले को रखने का विचार बनाया।

बताते चले कि जिले में होने वाली b.sc तृतीय वर्ष के प्रेक्टिकल को विश्वविद्यालय के आदेशानुसार 10 मार्च से कराना है, विश्वविद्यालय द्वारा चुने गए कॉलेजों में 2000 छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए न तो सुस्सजित प्रयोगशाला है ना ही बैठक व्यवस्था,ऐसे में विश्वविद्यालय का यह निर्णय आम जन मानस और छात्र छात्राओं के बीच हास्य व रोष का विषय बना हुआ है,अभिभावक इसे अपने बच्चों के साथ हो रहा खिलवाड़ मान कर प्रदेश सरकार का विरोध कर रहें हैं, विश्वविद्यालय का यह निर्णय सरकार के गले की फांस बनता नजर आ रहा है तथा बड़ी संख्या में जनसमूह भाजपा के विरोध का राग अलाप रही है,विश्वविद्यालय का यह रवैया सरकार के लिए इस चुनाव का गणित बिगाड़ने का कार्य कर रहा है

Leave a Reply