Home भदोही सांसद के थप्पड़ पर तिलमिलाया राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा

सांसद के थप्पड़ पर तिलमिलाया राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा

2852
0
बैठक में शामिल युवजन सभा के युवा
बैठक में शामिल युवजन सभा के युवा

रिपोर्ट: संतोष तिवारी

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा भदोही के जिला अध्यक्ष पंडित अंबरीश तिवारी के नेतृत्व में आज जिला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई जिसमें भदोही लोकसभा के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त द्वारा एक ब्राह्मण पंडित अशोक त्रिपाठी को बेवजह गाली देने व मारने पीटने के विरोध में बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि अगर सांसद वीरेंद्र सिंह सार्वजनिक रूप से ब्राह्मण समाज से और पीड़ित अशोक त्रिपाठी जी से माफी मांगते हैं तो ठीक है

नहीं तो राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा उनका पुरजोर विरोध करेगी और उनका पुतला दहन करेगी और 2019 के चुनाव में भरपूर विरोध करेगी संगठन और उनको हराने का कार्य करेगी साथ मे ब्राह्मण समाज उस पार्टी का त्याग करेगी जिसके ये उम्मीदवार भदोही लोकसभा में रहेंगे ।

बैठक में तपन चौबे, कमल तिवारी ,ऋषि शुक्ला, साधु तिवारी ,विवेक मिश्रा,रत्नेश तिवारी,सुरज मिश्रा, सत्यम पांडेय, जय प्रकाश शुक्ला, धीरज शुक्ला, अभय पाठक,विभम शुक्ला, शुभम मिश्रा, हर्ष मिश्रा, सुनील पांडेय, प्रकाश शुक्ला, आदर्श तिवारी, भरत मिश्रा, शंतोष चौबे, नीरज तिवारी, हरिकृष्ण तिवारी, प्रदीप मिश्रा ,अमित मिश्रा सहित सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।।

पूरा मामला जानने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें।

      किसको लगा सांसद का थप्पड़

Leave a Reply