Home मुंबई जय महाकालेश्वर संस्था द्वारा नव कुंडी महायज्ञ भागवत कथा आयोजन 15 दिसंबर,...

जय महाकालेश्वर संस्था द्वारा नव कुंडी महायज्ञ भागवत कथा आयोजन 15 दिसंबर, मुफ्त बुक वितरण 12 नवंबर किया गया

386
0

महाकालेश्वर संस्था सेवा द्वारा आयोजित कार्यक्रम विश्व कल्याण हेतु शतचण्डी नावकुण्डिय महायज्ञ और श्रीमद् भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित किया गया है। भव्य कलश शोभा यात्रा का भी आयोजन 15 दिसंबर को 1:00बजे से समय 4:00 बजे तक सेंट्रल पार्क में आयोजित किया जाएगा। कथा वाचक कुणाल जी महाराज है सूचना पदाधिकारीयों ने दिया है।

महाकालेश्वर संस्था जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी को शैक्षणिक सहायता प्रदान करना एवं शिक्षा की और अग्रसर करना और हर संभव सहायता प्रदान करना है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु संस्था द्वारा निशुल्क कॉपी-बुक वितरण का आयोजन नालासोपारा में रखा गया है। निशुल्क नोट बुक प्रदान की गई। जिसमें सभी समाज के हर क्षेत्र के समाजबन्धुओं को आमंत्रित किया गया है।

युवाओ के द्वारा की जा रही छोटी सी शुरुआत में शामिल होने के लिये युवाओं ने समाजजनों से अपिल की है। संस्था के अध्यक्ष विधि शुक्ला ने बताया की महाकालेश्वर संस्‍था का उददेश्‍य समाज में भावी पीढ़ी को शैक्षणिक सहायता प्रदान करना एवं शिक्षा की और अग्रसर करना और हर संभव सहायता प्रदान करना है। इसके अध्यक्ष बिधि शुक्ला जो की एक समाजसेवक है, बताया की महाकालेश्वर संस्था की नींव युवा वर्ग के द्वारा ही की गयी है।

Leave a Reply