Home आजमगढ़ पशु आरोग्य मेले में 428 पशुओंं का हुुुआ इलाज

पशु आरोग्य मेले में 428 पशुओंं का हुुुआ इलाज

916
0

जौनपुर। आजमगढ़ जिले के फूलपुर ब्लॉक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले व शिविर का आयोजन लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को राजकीय पशु चिकित्सा केंद्र पल्थी के पशुधन प्रसार अधिकारी राम सुरेश यादव की देखरेख में डीहपुर गांव में पशु आरोग्य मेला व शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पशु डाक्टरों की टीम ने 428 पशुओं का नि:शुल्क इलाज किया। और पशुओं को कीड़ी मार व अन्य आवश्यक दवाएं दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ग्राम प्रधान आद्या प्रसाद ने फीता काटने के साथ गो माता का पूजन करके पशु मेले का उद्घाटन किया।

प्रधान ने पशु मेले के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार और पशुपालन विभाग की सराहना की। कहा कि समय समय पर पशुओं की जांच और उसके उपचार से पशुओं को रोग नहीं पकड़ेगा। जब पशु निरोग रहेंगे तो दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके अवस्थी ने पशुओं के रखरखाव तथा उन्नत नस्ल के पशुओं के बारे में जानकारी दी। शिविर में पशुओं के इलाज के बाद उन्हें कीड़ीमार और अन्य दवाएं नि:शुल्क दी गयी। इस मौके पर बूढ़ापुर के डॉ.धर्मेंद्र यादव, अहरौला के डॉ.धर्मेंद्र कन्नौजिया, विक्रमा प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply