– दो अप्रैल से शुरू हो जायेगा गजिया ओवरब्रिज पर शुरू होगा आवागमन
– जिला अस्पताल, अभोली सीएचसी, राजकीय इण्टर कालेज और रोडवेज शुरू कराना प्राथमिकता
– पांच साल से रूका विकास कार्य, फिर से विकास पथ पर बढ़ेगी भदोही
– सुरियावां के बावन बीघा तालाब को पर्यटन स्थल घोषित कराने का होगा प्रयास
भदोही। चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार गुरूवार को अपने मलिकाना स्थित आवास पर पत्रकारों से रूबरू हुये भदोही विधानसभा के नवनिर्वाचित सपा विधायक जाहिद जमाल बेग ने कहा कि पिछले पांच साल से विकास के लिये तरस रही भदोही एक बार फिर विकास के पथ पर अग्रसर होगी। नवरात्र की शुरूआत के साथ ही पिछले पाच साल से त्रासदी झेल रही भदोही की जनता 2 अप्रैल को आवागमन करके खुद ही रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करेगी।
श्री बेग ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान भदोही में कई विकास कार्यों की शुरूआत की थी। जिसमें अधिकतर कार्य लगभग पूरे हो चुके थे और कुछ कार्य 75 प्रतिशत से अधिक हो चुके थे। किन्तु भदोही को सही जनप्रतिनिधि न मिलने के कारण कोई भी विकास कार्य पूरा नहीं हो पाया। इसीलिए जनता बदलाव चाहती थी और सही समय का इंतजार कर रही थी। उन्होंने कहा कि भदोही ने इस बार विकास को चुना और हर धर्म जाति के लोगों ने अपना समर्थन देकर विधानसभा भेजा है। मेरा प्रयास होगा कि बिना किसी भेदभाव के भदोही का चहुमंखी विकास करूं। कहा कि आठ साल पहले जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिये रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कराया था, तीन साल में ओवरब्रिज का काम 75 प्रतिशत से अधिक पूरा हो गया था। किन्तु पिछले पांच सालों में 25 प्रतिशत काम पूरा नहीं कराया जा सका। कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी और राज्य सेतु निगम के अधिशाषी अधिकारी से बात हो चुकी है। पत्थर लगाने ओर फीता काटने का इंतजार नहीं होगा बल्कि जनता की सुविधा के लिये आवागमन संचालित कर दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर लंबित जिला अस्पताल पूर्ण कराने के लिये प्रयास किया जायेगा। जरूरत पड़ी तो सदन तक इसकी आवाज उठायी जायेगी। अभोली क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें मिल सकें, इसके लिये शीघ्र ही अभोली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शुरू कराया जायेगा। साथ ही स्टेशन रोड पर पांच साल से रूके हुये राजकीय इण्टर कालेज का काम भी शीघ्र ही पूरा होगा। आवागमन की सुविधा बहाल करने के लिये जमुनीपुर स्थित रोडवेज बस डिपो शुरू किया जायेगा। श्री बेग ने कहा कि सुरियावां स्थित बावन बीघा तालाब ऐतिहासिक स्थल है। उसे पर्यटन स्थल घोषित कराकर विकास करने का प्रयास किया जायेगा।
श्री बेग ने कहा कई लोगों से शिकायत मिली है कि भदोही में कई सड़के मानक के अनुरूप नहीं बनी है। जिसकी जांच की जायेगी। विकास कार्यों में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। क्योंकि मेरी प्राथमिकता भदोही को विकास के पथ पर अग्रसर करना है। कहा कि सुरियावां, भदोही के पकरी तिराहा और कंधिया रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाया जायेगा। जिसका कार्य पांच साल के अंदर ही पूरा कर लिया जायेगा। श्री बेग ने कहा कि मेरे लिये भदोही की सभी जनता एक बराबर है। चुनाव के समय विरोध और समर्थन ही लोकतंत्र की खूबसूरती है। बिना किसी भेदभाव के सभी की बात सुनना और विकास करना ही उनका लक्ष्य होगा।
इस दौरान सपा नेता हसनैन अंसारी, अलीशेर खान, राजकुमार यादव, मनोज यादव, कामिल अंसारी, संतोष यादव, अयूब अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।