Home बलिया पौधरोपण कार्यक्रम की की अनूठी पहल

पौधरोपण कार्यक्रम की की अनूठी पहल

छपरा। चतरा ग्राम के निवासी सरकारी शिक्षक रामकुमार सिंह एवं उनकी पत्नी सरकारी शिक्षिका श्रीमती इंदु सिंह के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान की शुरुवात करने की चहुँओर प्रशंसा हो रही है।

गौरतलब हो कि भदोही से दो बार विधायक रह चुके पूरणमासी पंकज के जैसे सादगी जीवन जीनेवाले शिक्षक श्री सिंह का एक बेटा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी है तो दूसरा बेटा इंजिनियर है बावजूद इसके श्री सिंह को इस उम्र मे ही चार चक्के की गाङी,मकान आदि सबकुछ हासिल हो चुका है फिर भी विद्यार्थियो एवं क्षेत्रवासियों से लगाव के कारण वृक्षारोपण की शुरुवात की यह पहल क्षेत्र मे नायाब साबित हो रहा है।

शिक्षक श्री सिंह एवं शिक्षिका श्रीमति सिंह के ही आदर्शो के बदौलत पिछले एक दशक मे जिले के सैकङो बच्चे सरकारी विभागो के विभिन्न पदो पर नोकरी पा चुके है ।लिहाजा इन दंपत्ति द्वारा वृक्षारोपण अभियान की शुरुवात करने के कारण आनेवाले अगले भविष्य मे हरित क्रांति जैसे मुहिम मे जिले मे तेजी आ जाए तो उसका भी श्रेय इन्ही दंपत्ति को मिलना लाजमी है।

1 COMMENT

Leave a Reply